TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोवा के डिप्टी सीएम बोले, रक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो युवाओं को थमा देंगे 'हथियार'

गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने मंगलवार को कहा, ‘‘कभी-कभी चीजों को हासिल करने के लिए आक्रामकता की आवश्यकता होती है’’ और आगाह किया कि अगर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिये जाने के प्रावधान को कमजोर किया जाता है

Dharmendra kumar
Published on: 8 May 2019 9:22 AM IST
गोवा के डिप्टी सीएम बोले, रक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो युवाओं को थमा देंगे हथियार
X

पणजी: गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने मंगलवार को कहा, ‘‘कभी-कभी चीजों को हासिल करने के लिए आक्रामकता की आवश्यकता होती है’’ और आगाह किया कि अगर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिये जाने के प्रावधान को कमजोर किया जाता है, तो उनकी गोवा फॉरवर्ड पार्टी युवाओं को ‘‘हथियार’’ थमाएगी।

यह भी पढ़ें...उत्तराधिकार अधिनियम के तहत लिया जा सकता है वसीयत का अधिकार पत्र

सरदेसाई ने पणजी में अपनी पार्टी के नये दफ्तर के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उपमुख्यमंत्री गोवा विश्वविद्यालय द्वारा डोमिसाइल क्लॉज के कमजोर किये जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

यह भी पढ़ें...विश्‍व अस्थमा दिवस: Stop for Asthma के थीम पर मनाया गया, जानें कैसे होता है अस्थमा?

सरदेसाई ने कहा, ‘‘हम गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं और अगर हमारी सरकार ने कोई गलती की है, तो हम उन्हें (युवाओं को) गोवावासियों की रक्षा करने के लिए हथियार देंगे।’’

भाषा



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story