TRENDING TAGS :
पति की हुई थी हत्या, अब बच्चे संग प्रचार कर रही हैं इस पार्टी की प्रत्याशी
चुनावों में सियासत के कई रंग सामने आते हैं जो इसकी रोचकता को बरकरार रखते हैं इन लोकसभा चुनावों में 25 साल की एक महिला भी मैदान में है। जो अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को साथ में लेकर चुनाव प्रचार कर रही है।
कोलकाता: चुनावों में सियासत के कई रंग सामने आते हैं जो इसकी रोचकता को बरकरार रखते हैं इन लोकसभा चुनावों में 25 साल की एक महिला भी मैदान में है। जो अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को साथ में लेकर चुनाव प्रचार कर रही है।
यह भी पढ़ें...सीपीएसई में निवेश के लिए ईटीएफ मार्ग को चुनने में निवेशकों ने रुचि दिखाई
ये दिलचस्प मामला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का है। यदि यह महिला चुनकर संसद पहुंचती हैं तो आस्ट्रेलिया जैसा मामला यहां भी देखने को मिल सकता है। जहां ऑस्ट्रेलियाई सांसद लारिसा वॉटर्स ने संसद में कार्यवाही के दौरान अपनी दो माह की बच्ची आलिया जॉय को स्तनपान कराया था। पश्चिम बंगाल में नदिया जिले की रानाघाट लोकसभा सीट से लड़ रही 25 साल की रुपाली विश्वास की कुछ ऐसी ही कहानी है। रुपाली, तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं। इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें... छिंदवाड़ा में पिता-पुत्र की जोड़ी पर रहेगी सबकी नजर
रुपाली दो ढाई महीने पहले तक सामान्य महिला थीं। उनके पति सत्यजीत विश्वास थे, जो विधायक थे। सरस्वती पूजा की रात घर के पास बने एक पंडाल में सरेआम सत्यजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी गम के आंसू सूखे भी नहीं थे कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनको लोकसभा चुनावों के लिए रानाघाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें... सनी से मिलकर फिल्मी हुए पीएम- हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा
अब रुपाली अपने पति कि विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हैं। वे इस लोकसभा चुनाव में बंगाल की सबसे युवा उम्मीदवार हैं। पिछले महीने ही वे 25 साल की हुई हैं। हर रैली में उनका बेटा गोद में रहता है और वह जनता से अपील करती हैं कि पति के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए वो राजनीति में उतरी हैं।
यह भी पढ़ें... चिदंबरम ने पीएम मोदी को लेकर बोला अब तक सबसे बड़ा हमला, कही ये बातें
स्थानीय लोग भी मान रहे हैं कि उनकी रैली में मासूम बच्चे के कारण सहानुभूति का माहौल है। रैलियों में वे ज्यादा बोल नहीं पातीं लेकिन छोटे बच्चे को गोद में उठाए चुनाव प्रचार करते देख महिलाएं भावुक हो रही हैं।
यह भी पढ़ें... ISIS कासारगोड मॉड्यूल मामला: NIA ने केरल में तीन जगहों पर की सर्चिंग
पश्विम बंगाल की रानाघाट सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में रानाघाट सीट से कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जगन्नाथ सरकार को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बिस्वास राम को अपना प्रत्याशी बनाया है।