TRENDING TAGS :
पूरे देश मे मोदी की सुनामी चल रही है: केशव मौर्य
मुरादाबाद के कांठ में आज भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार सर्वेश सिंह के समर्थन में एक सभा आयोजित की गई थी , जिसमे बतौर मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य थे, एक यह चुनावी कार्यक्रम डीएवी कॉलेज के परिसर में रखा गया था।
मुरादाबाद: लोकसभा उम्मीदवार सर्वेश सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुँचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से सपा-बसपा गठबंधन और कोंग्रेस पर जमकर हमला बोला।
मुरादाबाद के कांठ में आज भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार सर्वेश सिंह के समर्थन में एक सभा आयोजित की गई थी , जिसमे बतौर मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य थे, एक यह चुनावी कार्यक्रम डीएवी कॉलेज के परिसर में रखा गया था।
ये भी पढ़ें— एसपी-बीएसपी और कांग्रेस का भरोसा अली तो हमारा भरोसा बजरंगबली में- योगी
लगभग तीन घण्टे विलंब से पहुँचे डिप्टी सीएम ने मंच सम्भालते ही सपा-बसपा गठबन्धन पर हमला बोल दिया, मंच से कहा कि इतनी जोरदार नारेबाजी करो कि इस्लामाबाद की धरती पर बैठे लोगों को भी आवाज चली जाए,डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुके वो हमलावर मूड़ में बोलते चले गए, ऐसा नारा लगाओ। सपा—बसपा गठबंथन को धूल चटाने के लिए सर्वेश सिंह को वोट दीजिये, भाजपा सबकी पार्टी हैं।
उन्होंने कहा कि गठबंधन से पूछो, तो कहते हैं मोदी हटाना हैं,जो जेल में उसे बाहर निकलना हैं, कुछ जमानत पर बाहर घूम रहे हैं, पूरे देश मे मोदी की सुनामी चल रही हैं, 56 इंच के सिने वाले को 2014 में जिताया था, विपक्ष के पास कोई मुद्दे नही हैं, अब कांठ जैसे घटना नही हो पाएगी, सरकार का लक्ष्य सुशासन लाना हैं, मोदी प्रधानमंत्री नही होते तो गरीबो को इलाज की सुविधा नही मिल सकती थी, किसान को पहली किस्त पहुँच गई हैं।
ये भी पढ़ें— lok sabha election 2019: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार समाप्त, 11 को मतदान
केशव मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा सरकारों में कमीशन खाते थे, संकल्प पत्र में आया हैं वरिष्ठ जनों को पेंशन को देने ज रही है, विपक्ष को सेना के काम पर शक होता है, बम गिरा मशुद के ठिकानों पर और दर्द इन्हें हो रहा हैं, प्रदेश के लोग माफियाओ के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत कर रहे हैं, सपा सरकार में पुलिस गुंडो से डरती थी|
डिप्टी सीएम ने मंच से दलितों को साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब अंबेडकर की नीतियों पर चलने का काम किया हैं, और कुम्भ के समय सफाई कर्मचारियों के पाव साफ करने का काम किया हैं, और उन्हें इज्जत देने का काम किया।
ये भी पढ़ें— ED ने धन शोधन मामले में गौतम खेतान की जमानत याचिका का विरोध किया