×

जानें क्यों भूपेश बघेल ने योगी का किया धन्यवाद! बात ही बात में कह दी ये बड़ी बात

बघेल ने कहा मैं लगभग एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश में ही हूं। छत्तीसगढ़ में भी खूब प्रचार करने आए, लेकिन कांग्रेस वहां 90 में से 38 सीटें जीती। योगी आदित्यनाथ के प्रचार के चलते 15 साल की सरकार 15 सीटों पर सिमट कर रह गई।

Shivakant Shukla
Published on: 30 April 2019 5:30 PM IST
जानें क्यों भूपेश बघेल ने योगी का किया धन्यवाद! बात ही बात में कह दी ये बड़ी बात
X

बाराबंकी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बाराबंकी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा की। यह जनसभा जिले के जनपद इंटर कॉलेज हरख में आयोजित हुई।

ये भी पढ़ें— Avengers: Endgame के आंसू पोंछ लो मेरे दोस्त, वो फिर लौट के आएंगे !

जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहूंगा, क्योंकि वह कर्नाटक में येदुरप्पा को अपना आशीर्वाद देकर आए नामांकन में शामिल हुए लेकिन वहां सरकार कांग्रेस की बनी। फिर योगी छत्तीसगढ़ आए और रमन सिंह को अपना आशीर्वाद दिया लेकिन वहां भी कांग्रेस की ही सरकार बनी। अभी चार दिन पहले वह बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में भी शामिल हुए।

भूपेश बघेल ने कहा कि योगी जिसके जिसके भी नामांकन में जाते हैं, उसकी सरकार नहीं बनती। इसीलिए दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और मैं इसके लिए योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहूंगा।

ये भी पढ़ें— फानी तूफ़ान: जानें क्यों आते है चक्रवाती तूफ़ान?

बघेल ने कहा मैं लगभग एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश में ही हूं। छत्तीसगढ़ में भी खूब प्रचार करने आए, लेकिन कांग्रेस वहां 90 में से 38 सीटें जीती। योगी आदित्यनाथ के प्रचार के चलते 15 साल की सरकार 15 सीटों पर सिमट कर रह गई।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story