TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लालू यादव की सोशल मीडिया पर सक्रियता की चुनाव आयोग करेगा जांच

राजद चीफ लालू प्रसाद यादव मौजूदा समय में झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। बावजूद इसके वह सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं। इसके बाद बिहार चुनाव आयोग के अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने आदेश दिया है कि पोल पैनल इस बात की जांच करे कि क्या लालू जेल के भीतर से खुद अपना ट्विटर और फेसबुक अकाउंड चला रहे हैं या फिर कोई और जेल के बाहर से उनके सोशल हैंडल को चला रहा है। 

Rishi
Published on: 15 March 2019 11:55 AM IST
लालू यादव की सोशल मीडिया पर सक्रियता की चुनाव आयोग करेगा जांच
X

नई दिल्ली : राजद चीफ लालू प्रसाद यादव मौजूदा समय में झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। बावजूद इसके वह सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं। इसके बाद बिहार चुनाव आयोग के अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने आदेश दिया है कि पोल पैनल इस बात की जांच करे कि क्या लालू जेल के भीतर से खुद अपना ट्विटर और फेसबुक अकाउंड चला रहे हैं या फिर कोई और जेल के बाहर से उनके सोशल हैंडल को चला रहा है। चुनाव अधिकारी ने कहा, यदि जांच में पाया जाता है कि लालू जेल के भीतर से सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें, पोल पैनल ट्विटर पर लालू की गतिविधि पर नजर रख रहा है।

ये भी देखें : मसूद अजहर पर चीन के रवैये से व्यापारी नाराज, जलाएंगे ‘चीनी सामानों’ की होली

लालू की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट लालू की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करने वाला है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

राजद चीफ ने सुप्रीम कोर्ट में 10 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

ये भी देखें :देर रात अमृतसर में तेज आवाजों से सहमें लोग, सोशल मीडिया पर किया शेयर फैली अफवा​ह

वर्ष 1990 में हुए चारा घोटाले में लालू को सजा हुई है, लालू उस समय बिहार के सीएम थे। आरजेडी चीफ दिसंबर 2017 से रांची की जेल में बंद हैं। हाईकोर्ट ने लालू की खराब तबियत के चलते उन्हें जमानत पर रिहा किए जाने से इंकार कर दिया था।

चल रहा है इलाज

मौजूदा समय में लालू का राजेंद्र इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेजी, रांची में इलाज चल रहा है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story