पीएम ने अखिलेश को टैग कर किया ट्वीट, सपा अध्यक्ष ने तंज सहित वापस किया

पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से 'महापरिवर्तन' की अपील कर रहे हैं। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से महापरिवर्तन की अपील कर रहे हैं।

Rishi
Published on: 13 March 2019 10:41 AM GMT
पीएम ने अखिलेश को टैग कर किया ट्वीट, सपा अध्यक्ष ने तंज सहित वापस किया
X

लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से 'महापरिवर्तन' की अपील कर रहे हैं। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से महापरिवर्तन की अपील कर रहे हैं। मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधानमंत्री चुनें।"

ये भी देखें : गुड फ्राइडे पर छुट्टी रद्द कर इसाईयों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया इन प्रदेशों ने



आपको बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एम.के. स्टालिन को टैग कर एक ट्वीट किया था।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव 2019: क्या है नोटा और क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story