TRENDING TAGS :
लखनऊ यूनिवर्सिटी के सौ साल: PM मोदी ने दिया उपहार, जारी किया डाक टिकट
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने लखनऊ विश्वविद्यालय पर एक कस्टमाइज्ड माई-स्टैम्प व विशेष आवरण जारी किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया।
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने लखनऊ विश्वविद्यालय पर एक कस्टमाइज्ड माई-स्टैम्प व विशेष आवरण जारी किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया। इन बहुमूल्य स्मृति चिन्हों पर लखनऊ विश्वविद्यालय की गौरवशाली इमारतों एवं शताब्दी उत्सव के प्रतीक चिन्ह का चित्रण किया गया है।
उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय पर जारी किए गए कस्टमाइज्ड माई-स्टैम्प व विशेष आवरण लखनऊ विश्वविद्यालय के गत 100 वर्षों में अर्जित ऊचाईयों व इसके स्वर्णिम इतिहास को संजोए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- भाईचारे की मिसाल थे कल्बे सादिक
उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति अलोक कुमार राय, लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों, एलुमनाई एवं उनकी टीम के सदस्यों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।
इस दौरान पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि कस्टमाइज्ड माई-स्टैम्प व विशेष आवरण जारी होने से लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को अविस्मरणीय उपहार मिला है। लोग इन स्मृति चिन्हों के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बन्धित अपनी यादों को संजोकर रख सकते हैं।
ये दिग्गज रहे मौजूद
इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली इस अनावरण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। इनके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के कला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राज्यमंत्री (उच्च शिक्षा) नीलिमा कटियार, एवं अलोक कुमार राय, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा तथा लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: योगी मंत्रिमंडल की बैठक, 600 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेस वे यूपीडा के हवाले
श्रीधर अग्निहोत्री