मैं अपनी माताओं-बहनों की इज्जत का चौकीदार हूंः पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी विदर्भ क्षेत्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के तहत वर्धा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP का गठबंधन कुंभकर्ण की तरह है।

Rishi
Published on: 1 April 2019 5:23 AM GMT
मैं अपनी माताओं-बहनों की इज्जत का चौकीदार हूंः पीएम मोदी
X
फ़ाइल फोटो

वर्धा : पीएम नरेंद्र मोदी विदर्भ क्षेत्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के तहत वर्धा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP का गठबंधन कुंभकर्ण की तरह है। दोनों में हर कोई 6-6 महीने तक सोता है। शरद पवार पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले लोगों ने अब चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

ये भी देखें : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बोले,”क्षेत्रीय दलों का गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा”

क्या बोले पीएम मोदी

सुशील कुमार शिंदे जब भारत सरकार में मंत्री थे, तो उन्होंने इसी महाराष्ट्र की धरती से हिंदू आतंकवाद की चर्चा की थी: पीएम मोदी

वोट-बैंक की राजनीति के लिए एनसीपी और कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती हैं। इस देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आंतकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने ही किया है : पीएम मोदी

साथियों आप ये भी मत भूलिए कि ये वही कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में उन्मादी भीड़ को शहीदों की स्मारक को जूते से रौंदने की खुली छूट दी थी: पीएम मोदी

जिन्होंने 70 साल तक गरीब को गरीब बनाए रखा वो कभी गरीब का भला नहीं कर सकते है। ये वो लोग हैं जो गरीब के नाम पर पैसा लाकर, उस पैसे से अपनी तिजोरी भरते हैं : पीएम मोदी

आपका ये चौकीदार पूरी ईमानदारी से दिन-रात आपकी मुश्किलों को कम करने में जुटा है। कपास, सोयाबीन, तूर सहित अनेक फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना करने का काम भी हमने किया है। इतना ही नहीं वन उपज के MSP में काफी बढ़ोतरी की है: पीएम मोदी

एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा- पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है लेकिन ये लोग सबूत मांगते हैं। इनके बयानों की पाकिस्तान में प्रशंसा होती है। आप लोगों को देश का हीरो चाहिए या जो पाकिस्तान में हीरो बनते हैं, वे चाहिए।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : महाराष्ट्र में शहरी के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में अधिक पोलिंग बूथ

महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन, कुंभकर्ण की तरह है। जब वो सत्ता में होते हैं तो 6-6 महीने के लिए सोते हैं। 6 महीने में कोई एक उठता है और जनता का पैसा खाकर फिर सोने चला जाता है : पीएम मोदी

शरद पवार 10 सालों तक दिल्ली में कृषि मंत्री बनकर बैठे रहे लेकिन महाराष्ट्र के किसानों का कोई भला नहीं कियाः पीएम मोदी

एनसीपी में इस समय पारिवारिक युद्ध चल रहा है। पार्टी शरद पवार के हाथों से निकलती जा रही है और स्थिति ये है कि उनके भतीजे धीरे-धीरे पार्टी पर कब्जा करते जा रहे हैं। इसी वजह से एनसीपी को टिकट बंटवारे में भी दिक्कत आ रही है: पीएम मोदी



जब महाराष्ट्र के लोगों ने बांध में पानी के लिए अजित पवार से मांग की थी, तब अजित पवार ने कैसी भाषा का इस्तेमाल किया था, वह कोई भूल सकता है क्या?: पीएम मोदी

अभी तो पोलिंग में 10 दिन बाकी हैं। लेकिन आज जो आप लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया है, पता नहीं आज कांग्रेस और NCP के लोगों को नींद आएगी की नहीं: पीएम मोदी

2 दिन पहले कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि मोदी ने केवल शौचालय की चौकीदारी की है। अब आप बताइए बरसों से जो साफ सफाई के काम में जुटे हैं, जो स्वच्छता के चौकीदार हैं, ये भाषा उनका अपमान है या नहीं : पीएम मोदी

कांग्रेस के लोग शौचालय को लेकर मेरा मजाक उड़ाते हैं, लेकिन जब मैं शौचालय बनाने की बात करता हूं तो मैं समझता हूं कि मैं अपनी माताओं-बहनों की इज्जत का चौकीदार हूंः पीएम मोदी

जब पहले इस प्रकार के प्रयोग होते थे तो उसकी दीर्घा गैलरी में कुछ चुने हुए लोग ही होते थे। लेकिन देश में विज्ञान की ओर रुचि बढ़े और वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान बढ़े एवं आम नागरिक भी इसे देख पाए। इसके लिए आज सैकड़ों लोग वहां मौजूद थेः पीएम मोदी

महात्मा गांधी और विनोबा जी ने स्वच्छता को लेकर जो बात कही थी उसे आप सब भली-भांति जानते हैं। लेकिन कांग्रेस ने उनकी बातों का कितना अनुसरण किया ये भी आप जानते हैंः पीएम मोदी

हमारे लिए गर्व की बात है कि इसरो ने कुछ देर पहले एक ऐतिहासिक सिद्धि हासिल की है। इसके लिए में इसरो को वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं: पीएम मोदी

ये भी देखें : EMISAT और 28 विदेशी सैटलाइट लॉन्च कर रच दिया अंतरिक्ष में इतिहास

विदर्भ के सात निर्वाचन क्षेत्रों में 11 अप्रैल को जबकि शेष तीन में 18 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

इन नेताओं के लिए मांगेंगे वोट

नितिन गडकरी (नागपुर)

हंसराज अहीर (चंद्रपुर)

कृपाल तुमाने (रामटेक)

रामदास तदास (वर्धा)

अशोक नेते (गढ़चिरौली)

भावना गवली (यवतमाल-वाशिम)

आनंद अडसुल (अमरावती)

संजय धोत्रे (अकोला)

सुनील मेंढे (भंडारा-गोंदिया)

प्रताप जाधव (बुलढाणा)

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : बिहार के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल रालोसपा में हुए शामिल

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story