×

यूपी के ये चार दिन: देशभर से लौटे 3.25 लाख मजदूर, बनाया ये रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में आज 16 ट्रेन आ चुकी हैं जबकि कुल 55 ट्रेन शाम तक आएंगी। इस प्रकार आज कुल 55 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 70 हजार प्रवासी कामगार आज और वापस आएंगे। अंतर्जनपदीय व्यवस्था के तहत बसों के माध्यम से भी कामगारों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है।

Shivani Awasthi
Published on: 11 May 2020 3:19 PM GMT
यूपी के ये चार दिन: देशभर से लौटे 3.25 लाख मजदूर, बनाया ये रिकॉर्ड
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ। देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 184 टेªन के माध्यम से लगभग 2.25 लाख प्रवासी कामगार तथा अन्य साधनों से लगभग एक लाख प्रवासी श्रमिक आये हैं। इस प्रकार प्रदेश में पिछले चार दिनों में लगभग 3.25 लाख श्रमिक टेªन एवं अन्य साधनों से लाये जा चुके हैं जिन्हें खाद्यान्न देकर घर भेजा जा रहा है।

कुल 55 ट्रेनों के जरीए लगभग 70 हजार प्रवासी कामगारों की यूपी वापसी

उत्तर प्रदेश में आज 16 ट्रेन आ चुकी हैं जबकि कुल 55 ट्रेन शाम तक आएंगी। इस प्रकार आज कुल 55 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 70 हजार प्रवासी कामगार आज और वापस आएंगे। अंतर्जनपदीय व्यवस्था के तहत बसों के माध्यम से भी कामगारों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है।

गोरखपुर में 27,334 श्रमिकों की वापसी ने बनाया रिकाॅर्ड

अपर मुख्य सचिव गृह अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर में 28 ट्रेनों के माध्यम से 27,334 श्रमिक लाये गये हैं जो एक जिले के लिए देश में रिकार्ड है। लखनऊ में 22 ट्रेन, प्रयागराज में 11 ट्रेन सहित प्रदेश के 42 स्टेशनों पर विभिन्न प्रदेशों से ट्रेन लायी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः अखिलेश का हमला, बोले- भूखे-प्यासे को एक वक्त की रोटी तक नहीं दे पा रही सरकार

यूपी के इन जिलों में स्पेशल ट्रेनों से लौटे मजदूर

इसी प्रकार बाराबंकी, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, जौनपुर, बरेली, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, मऊ, कन्नौज, बांदा, हरदोई, अयोध्या, सोनभद्र, गोण्डा, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती, कासगंज, मानिकपुर (चित्रकूट), सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अम्बेडकरनगर, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, चन्दौली, हमीरपुर, कुशीनगर, एटा, जालौन (उरई), इटावा, रामपुर, शाहजहांपुर तथा अलीगढ़ आदि जनपदों में भी प्रवासी कामगारों को लेकर ट्रेन पहुंच चुकी है या पहुंच रही हैं।

आंधी-तूफान की वजह से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कल आई आंधी-तूफान की वजह से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिये जाने के निर्देश दिये हैं। जबकि गोरखपुर के सहजनवा में सड़क दुर्घटना में कामगारों एवं श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा दुर्घटना में दिवंगत लोगों के आश्रितों को 02-02 लाख रू और गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रू0 की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, इस CM ने मांगे हजारों करोड़ रुपए

नरसिंहपुर हादसे में मृतक मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख

इसी प्रकार नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) में सड़क दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर उनके आश्रित को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है तथा उनकी पार्थिव शरीर को उनके गृह भेजने के निर्देश दिये गये हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story