×

गोवा में BJP के चुनाव प्रचार अभियान में पर्रिकर के सुझाव शामिल: नाईक

आयुष मंत्री ने कहा, ‘‘इस बार भी, अपने देहावसान से पूर्व उन्होंने बैठकों में हिस्सा लिया और अहम सुझाव दिये जिन्हें चुनाव अभियान में शामिल किया गया है। ’’

Shivakant Shukla
Published on: 2 April 2019 3:59 PM IST
गोवा में BJP के चुनाव प्रचार अभियान में पर्रिकर के सुझाव शामिल: नाईक
X

पणजी: उत्तरी गोवा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने मंगलवार को कहा कि भाजपा ने दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा बतायी गयी कुछ खास बातों को इस तटीय राज्य में अपने चुनाव प्रचार अभियान में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बैरिकेडिंग से नाराज वकीलों ने एसपी का किया घेराव

बता दें कि पर्रिकर सालभर तक अग्नाशय कैंसर से जूझने के बाद 17 मार्च को चल बसे। वह 63 साल के थे। नाईक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें इस चुनाव प्रचार अभियान में पर्रिकर की कमी निश्चित ही खलने जा रही है। वह रैलियों में हमारे मुख्य वक्ताओं में एक थे और उनके नाम भीड़ खींची चली आती थी।’’

ये भी पढ़ें- अध्ययन: मंगल ग्रह पर भूगर्भ जल प्रणाली अभी भी मौजूद

उत्तरी गोवा से चार बार चुनाव में विजयी रहे वर्तमान सांसद ने कहा कि पर्रिकर भाजपा की चुनाव रणनीति तय करने में सदैव अहम व्यक्ति होते थे।

आयुष मंत्री ने कहा, ‘‘इस बार भी, अपने देहावसान से पूर्व उन्होंने बैठकों में हिस्सा लिया और अहम सुझाव दिये जिन्हें चुनाव अभियान में शामिल किया गया है। ’’

नाईक का मुकाबला कांग्रेस के गिरीश चूड़ांकर और आम आदमी पार्टी के प्रदीप पडगांवकर से है। राज्य में लोकसभा की दो सीटों-- उत्तरी और दक्षिणी गोवा पर चुनाव तथा तीन विधानसभा सीटों-- मांडरेम, शिरोडा और मापुसा में उपचुनाव 23 अप्रैल को है।

ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड : अलग राज्य की मांग नहीं बन पायी प्रमुख दलों का चुनावी मुद्दा

(भाषा)



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story