×

अगर पाकिस्तान हमारा पायलट वापस नहीं करता तो वह ‘‘कत्ल की रात’’ होती: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पाटन में रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘‘धरती के पुत्र’’ की देखभाल करें। गुजरात में सभी 26 सीटें मुझे दीजिए।

Aditya Mishra
Published on: 21 April 2019 12:45 PM IST
अगर पाकिस्तान हमारा पायलट वापस नहीं करता तो वह ‘‘कत्ल की रात’’ होती: पीएम मोदी
X
पीएम नरेंद्र मोदी की फ़ाइल फोटो

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पाटन में रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘‘धरती के पुत्र’’ की देखभाल करें। गुजरात में सभी 26 सीटें मुझे दीजिए।

ये भी पढ़ें...हरियाणा में खुला देश का पहला वोटर पार्क

मेरी सरकार सत्ता में वापस आएगी लेकिन अगर गुजरात ने भाजपा को 26 सीटें नहीं दी तो 23 मई को टीवी पर चर्चा होगी कि ऐसा क्यों हुआ? मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी रहे या ना रहे लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि या तो वह जिंदा रहेंगे या आतंकवादी जिंदा बचेंगे।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद पवार कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे? अगर उन्हें नहीं पता कि मोदी कल क्या करेंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा? अगर पाकिस्तान हमारा पायलट (अभिनंदन वर्धमान) वापस नहीं करता तो वह ‘‘कत्ल की रात’’ होती।

भाषा

ये भी पढ़ें...PM नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में कहा- नए भारत के लिए मतदान करें



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story