×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महाराष्ट्र रैली में बोले पीएम मोदी: हमने घर में घुसकर मारने का काम किया

महाराष्ट्र के माढा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने सबसे पहले प्राकृतिक आपदा से पहुंचे नुकसान पर अपनी संवेदना प्रकट की और सरकार की ओर से हर संभव मदद का ऐलान किया।

Aditya Mishra
Published on: 17 April 2019 1:14 PM IST
महाराष्ट्र रैली में बोले पीएम मोदी: हमने घर में घुसकर मारने का काम किया
X
पीएम नरेंद्र मोदी की फ़ाइल फोटो

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के माढा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने सबसे पहले प्राकृतिक आपदा से पहुंचे नुकसान पर अपनी संवेदना प्रकट की और सरकार की ओर से हर संभव मदद का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सभी अफसरों को तुरंत मदद करने के लिए निर्देश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें...PM नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट से अचानक बढ़ी हलचल, जाने क्या है मामला

नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को मजबूत होना जरूरी है और उसके लिए मजबूत नेता भी जरूरी है उन्होंने कहा कि एक समय था जब मुंबई आतंकियों के लिए स्वर्ग बन गया था, लेकिन हमने अब घर में घुसकर मारने का काम किया है।

प्रधानमंत्री ने अपनी सभा में कांग्रेस पर एक खास जाति को गाली देने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ मोदी हटाओ की बात करते हैं, कांग्रेस के नामदार मुझे गाली देते हुए एक समाज को गाली दे रहे हैं, पहले ये सभी चौकीदारों को चोर कह रहे थे और अब कह रहे हैं कि सारे मोदी चोर हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नामदार मेरे पिछड़े होने पर निशाना साध रहे हैं, हमेशा वह मेरी हैसियत बताते हैं अब वह पूरे पिछड़े समाज को चोर बता रहे हैं, और गाली दे रहे हैं लेकिन मोदी ये बर्दाश्त नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें...PM नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में कहा- नए भारत के लिए मतदान करें

रैली में मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों को ये मंजूर नहीं है, लेकिन मैं उनके सपनों को सफल नहीं होने दूंगा। इनके बीच में दीवार बनकर खड़ा रहूंगा उन्होंने कहा कि आज दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र भी भारत के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने में गर्व अनुभव करते हैं।

पीएम मोदी बोले कि आज जनता और सरकार एक साथ है, देश की जनता मोदी के हाथ में देश देने के लिए खुद प्रचार कर रही है, पांच साल हमने बिना किसी दाग के सरकार चलाई है, लेकिन झूठ बोलने वाले को वह रोक नहीं सकते हैं।

प्रधानमंत्री बोले कि शरद पवार मेरे परिवार को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें ऐसी बात करने का हक है।लेकिन मैं जो आज जिंदगी जी रहा हूं वह भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रेरणा से अपना परिवार आगे बढ़ा रहा हूं।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती हैः नरेंद्र मोदी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story