×

ओडिशा में पीएम मोदी बोले: जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम 5 साल में करेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के सारे काम मोदी ने नहीं किये, मोदी तो बस एक सेवक है। आपके वोट के कारण ये सब हुआ है, इन कामों के हकदार आप ही हैं। आपके वोट ने गरीब की जिंदगी में नया उजाला आया है। आपके वोट से गरीब की जिंदगी में एक नई आशा जगी है।

Aditya Mishra
Published on: 2 April 2019 12:06 PM IST
ओडिशा में पीएम मोदी बोले: जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम 5 साल में करेंगे
X

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के कालाहांडी में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां कहा कि चाहे देश हित में लिए बड़े फैसलों में मेरा साथ देना हो, या स्थानीय चुनावों में भाजपा को समर्थन देना हो, ओडिशा की जनता पूरी ताकत से अपने चौकीदार के साथ खड़ी है।

पीएम ने कहा कि ओडिशा के सारे काम मोदी ने नहीं किये, मोदी तो बस एक सेवक है। आपके वोट के कारण ये सब हुआ है, इन कामों के हकदार आप ही हैं। आपके वोट ने गरीब की जिंदगी में नया उजाला आया है। आपके वोट से गरीब की जिंदगी में एक नई आशा जगी है।

मालूम हो कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ होने हैं। मोदी ने रविवार को 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में कहा था कि ओडिशा के दोनों चुनावों में भाजपा बड़ी ताकत बनकर उभरेगी। ओडिशा देश को आश्चर्य में डाल देगा। यह दूसरा त्रिपुरा बन सकता है।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि नेहरू जी के जमाने में आदिवासी समाज था, इंदिरा जी, राजीव जी के समय में भी आदिवासी समाज था। लेकिन उन्होंने इतने साल में भी आदिवासी मंत्रालय नहीं बनाया। अटल बिहारी जी की सरकार बनने के बाद देश में आदिवासी मंत्रालय बन पाया।

बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अटल जी ने जैसे आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था, उसी तरह मैंने मछुवारों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया है।

मैं विश्वास दिलाता हूं कि ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां गरीबों की स्थिति में हम सुधार करके रहेंगे। जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम 5 साल में करेंगे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जैसे दलों ने गरीब को गरीब रखने की साजिश रची है। ऐसी साजिश जिसका पाप ये कभी नहीं धो पाएंगे। हर चुनाव में गरीब, उम्मीदों के साथ इनके साथ जुड़ा, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इन दलों ने गरीबों के साथ धोखा किया है।

उन्होंने कहा कि इसी कालाहांडी में राजीव गांधी ने कहा था कि वो दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, तो गांव में 15 पैसे पहुंचता है। तब संसद से पंचायत तक सिर्फ कांग्रेस की ही सरकार थी। इसका मतलब ये है कि 85 पैसा किसी पंजे में जा रहा था।

जब दिल्ली में कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार आयी, तो इन्होंने कहा कि 1 रुपए भेजने पर 15 पैसे नहीं, अब 16 पैसे पहुंचते हैं। यानि वर्षों बाद भी कांग्रेस के पंजे ने देश के गरीबों को सिर्फ 1 पैसे की राहत दी।

दशकों से जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वो हमारी सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है।

आप कल्पना कर सकते हैं कि देश का कितना ज्यादा पैसा बिचौलियों के पास जा रहा था, कालेधन में बदल रहा था। ये लीकेज बंद करने का काम केंद्र की भाजपा सरकार ने किया है।

ये भी पढ़ें...जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया: CM योगी

गया रैली में होंगे नीतीश कुमार

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ओडिशा के कालाहांडी और बिहार के गया-जमुई में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गया की जनसभा में उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान भी होंगे।

जिले की सीमाओं को किया गया सील

पीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बिना जांच एक परींदा भी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके इसपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जगह-जगह पर केंद्रीय बल की तैनाती की गई है। सभा स्थल पर विशेष रूप से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का मॉकड्रील किया गया।

ये भी पढ़ें...तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ये-ये वादे पूरे नहीं किए क्या

मगध बंद का किया ऐलान

बिहार के गया में लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के चुनावी सभा में पीएम मोदी के आगमन के विरोध में नक्सलियों ने नक्सल प्रभाबित इलाको में जगह जगह पोस्टर चिपकाया है और पोस्टर में 2 अप्रैल को मगध बन्द का ऐलान भी किया है। नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाने की घटना के बाद नक्सल इलाको में सर्च ऑपेरशन बढ़ा दी गयी है।

सीआरपीएफ ,कोबरा सहित कई अर्धसैनिक बलों द्वारा सर्च ऑपेरशन की जा रही है। ग्रीन हंट के तहत अभी तक कुल पांच पुरुष नक्सली व एक महिला नक्सली की मौत हो चुकी है।

वहीं नक्सली और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुए कई मुड़भेड़ में अपने साथियो के घायल होने के बाद या मौत होने के बाद नक्सली उसके बॉडी को अपने साथ लेकर चले गए है वंही नक्सली के द्वारा किये गए हमले में अभी तक दो दर्जन के तकरीबन सुरक्षा कर्मियों शहीद हो चुके है इस सम्बंध में सिटी एसपी ने बताया कि पीएम की सुरक्षा व्यवस्था की सारी तैयारियां कर ली गयी है.नक्सल इलाको में भी ऑपेरशन चलाये जा रहे है।

ये भी पढ़ें...PM नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में कहा- नए भारत के लिए मतदान करें



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story