×

सनी देयोल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जाखड़ बोले- गुब्‍बार है, सब उड़ जाएगा

पंजाब में सियासी पारा चढ़ा हुआ है ,मतदान को महज दस दिन रह गया है। वैसे भी यहां का  तापमान  इन दिनों 45 डिग्री के पार चल रहा।

Anoop Ojha
Published on: 10 May 2019 12:51 PM IST
सनी देयोल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जाखड़ बोले- गुब्‍बार है, सब उड़ जाएगा
X

गुरदासपुर : पंजाब में सियासी पारा चढ़ा हुआ है ,मतदान को महज दस दिन रह गया है। वैसे भी यहां का तापमान इन दिनों 45 डिग्री के पार चल रहा। शरीर को झुलसा देने वाली गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच सिने स्‍टार और गुरदासपुर से भाजपा प्रत्‍याशी सनी देयोल का रोड शो और डोर-टू-डोर कंपेन जारी है।

यह भी पढ़ें.....अमा जाने दो: गालीगलौज के हाल- सियासत बहुत बेहया हो गई है

सियासत मे नए नवेले सनी के कंधों पर जहां विनोद खन्‍ना की विरासत को संभालने की जिम्‍मेदारी है, वहीं उन्‍हें कांग्रेस के धुरंधर सुनील जाखड़ से कड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच सनी का काफिला जहां भी जा रहा है वहां युवाओं की खासी भीड़ उमड़ रही है। हर कोई सनी से हाथ मिलाने, उनके संग सेल्‍फी लेने को उतावाला है।

यही नहीं कहीं-कहीं तो गदर फिल्‍म का वो प्रसिद्ध डॉयलाग -' हिंदुस्‍तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा' सुनाने की फरमाइस भी की जा रही है। यही नहीं उन्‍हें धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामलों का भी सामना करना पड़ रहा है। सनी की एक झलक पाने के लिए गुरदासपुर और पठानकोट जिलों के लोग घंटों धूप में खड़े रहते हैं।

यह भी पढ़ें.....गुरदासपुर में सनी देओल का मेगा रोड शो, दिखा गदर अवतार, हाथ में थामा हैंडपंप

इधर, गुरदासपुर के मौजूदा सांसद और कांग्रेस प्रत्‍याशी सुनील जाखड़ सनी देयोल को चुनौती नहीं मानते। जाखड़ कहते हैं - सनी के काफिले में जो लोग दिख रहे हैं , ये सनी के वोटर नहीं है। यह तो महज गुबार है, देखना 19 को सब उड़ जाएगा। सुनील जाखड़ कहते हैं, जिन्‍हें यहां की भौगोलिक स्थिति, फसलों के सीजन और इलाकों का ज्ञान नहीं है वह हमें क्‍या चुनौती देगा।

यह भी पढ़ें.....पगड़ी बांध सनी देओल ने गुरदासपुर से किया नामांकन, भाई बॉबी देओल भी रहे मौजूद

टिकट की दावेदार थी पर मिला नहीं : कविता

उधर, एक जनसभा के दौरान गुरदासपुर के पूर्व सांसद व स्‍वर्गीय विनोद खन्‍ना की पत्‍नी कविता खन्‍ना दर्द भी मंच से छलक पड़ा। पठनकोट में एक जनसभा को संबोधित करती हुई खन्‍ना ने कहा कि गुरदासपुर से वह टिकट की दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने उन्‍हें टिकट नहीं दिया। यहां की जना उन्‍हें जिताकर विनोद खन्‍ना को श्रद्धांजलि देना चाहती थी, लेकिन पार्टी ने मौका नहीं दिया। कविता ने कहा कि वह भाजपा की थी और भाजपा की रहेंगे। उन्‍होंने लोगों गुरदासपुर में विनोद खन्‍ना द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद दिलाते हुए लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story