×

"कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता"-शत्रुघ्न सिन्हा

अभिनेता के इस बयान पर बीजेपी के नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मनोज तिवारी ने कहा कि, “जो लोग जिन्ना पर गर्व कर रहे हैं वो देश का क्या हाल करेंगे, यह भी विचार करने वाली बात है”।

Roshni Khan
Published on: 27 April 2019 1:26 PM IST
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता-शत्रुघ्न सिन्हा
X

छिंदवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सौसर में एक चुनावी जनसभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “देश की आजादी और तरक्की में मोहम्मद अली जिन्ना का भी सबसे बड़ा योगदान है”।

ये भी देखें:दिशा ने नहीं, इस एक्ट्रेस ने कई साल पहले तोड़ा है सलमान को किस करने का रिकॉर्ड, SEE VIDEO

अभिनेता के इस बयान पर बीजेपी के नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मनोज तिवारी ने कहा कि, “जो लोग जिन्ना पर गर्व कर रहे हैं वो देश का क्या हाल करेंगे, यह भी विचार करने वाली बात है”।

शत्रुघ्न सिन्हा बोले, “यह कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर, जवाहर लाल नेहरू से लेकर, स्वर्गीय इंदिरा गांधी से लेकर, राजीव गांधी से लेकर, राहुल गांधी से लेकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनकी पार्टी है, जिनका देश की तरक्की में, देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान हुआ इसलिए हम यहां (कांग्रेस) आए।”

ये भी देखें:पलामू में बोले अमित शाह, BJP सत्ता में आयी तो कश्मीर से हटा देगी अनुच्छेद 370

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'जब मैं पहली और आखिरी बार कांग्रेस पार्टी में आ गया हूं तो कभी मुड़कर जाने के लिए नहीं आया। मैं कह सकता हूं कि, “कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।“



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story