×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मध्य प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मौत

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की पिछले 48 घंटे में मृत्यु हो गई।मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 48 घंटे में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई है।

Aditya Mishra
Published on: 6 May 2019 12:07 PM IST
मध्य प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मौत
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की पिछले 48 घंटे में मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव : रण में उतरे कांग्रेस के ज्यादातर दिग्गज

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 48 घंटे में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई है।

उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह बैतूल में होम गार्ड जवान महेश दुबे का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगाये गये बैतूल कोटवार नंदू लाल नागले की भी दो दिन पहले मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें...मितरों! अबकी बार मध्य प्रदेश में रियासतों की सियासत दांव पर

राव ने कहा कि महेश दुबे के परिजन को निर्वाचन आयोग ने 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है और नंदू लाल के परिजन को भी हम सहायता राशि देंगे।

मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगावाद एवं बैतूल के लिये के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव 2019:राजस्थान में शाह तो मध्य प्रदेश में गरजेंगे राहुल गांधी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story