×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अजब गजब: क्या है सड़कों पर बनी सफेद-पीली लाइने, जाने इसका मतलब

कभी-कभी आप देखते होंगे कि सड़क के बीचोंबीच एक सीधी पीली लाइन और एक टुकड़ों में बटी पीली लाइन दोनों साथ-साथ होती हैं। इसका मतलब ये होता है कि अगर आप टूटी पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सीधी पीली लाइन की तरफ हैं तो आपको ओवरटेक की अनुमति नहीं है।

Newstrack
Published on: 1 Dec 2020 7:24 PM IST
अजब गजब: क्या है सड़कों पर बनी सफेद-पीली लाइने, जाने इसका मतलब
X
अजब गजब: क्या है सड़कों पर बनी सफेद-पीली लाइने, जाने इसका मतलब

नई दिल्ली: सड़को पर बनी हुई सफ़ेद और पीली लाइनों को अपने जरूर देखा होगा। पर क्या आपने कभी सोचा की ये लाइनें क्यों बनी होती है। इसका इन लाइन का मतलब क्या होता हैं। कभी-कभी ये लाइनें लम्बी होती हैं तो कभी टुकड़ों में होती हैं। बहुत से लोग इसे सड़कों की शोभा समझ लेते हैं। तो कुछ लोग सोचते हैं कि लाइनें सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए होती है। पर ऐसा नहीं है इस लाइन का मतलब भी है। अगर आपको इस बारे में पता नहीं हैं हम आपको बताते हैं इन छोटी-मोटी सफद-पीली लाइनों के बारे में है।

लंबी सफेद लाइन और टूटी सफेद लाइन

सड़क पर अगर सफेद रंग की मोटी लाइन बनी है तो इन सफेद रंग की लाइनों का मतलब होता है। आप जिस लेन में चल रहे हैं उसी लेन में चलिए। दूसरी लेन में आप नहीं जा सकते हैं। सड़क पर अगर पर टूटी सफेद लाइनें बनी होती है उसका का मतलब होता है आप लेन बदल सकते हैं, लेकिन सावधानी के साथ और दूसरी गाड़ियों को टर्न इंडिकेटर देकर।

road 2

ये भी देखें: F***ing: एक ऐसा गांव, जहां के लोग अपना पता बताने में शर्म से हो जाते हैं पानी-पानी

लंबी पीली लाइन

सड़क पर एक पीली लंबी लाइन का बनी हुई दिखे तो इसका मतलब है की इस सड़क पर किसी और वाहन को ओवरटेक किया जा सकता है लेकिन उसके अलावा इस पीली लाइन को पार करना मना है। वैसे हर राज्य में पीली लंबी लाइन इस इसका मतलब अलग-अलग होते हैं। कई राज्यों में ओवरटेकिंग अलाउड नहीं है।

दो लंबी पीली लाइन

इन दोनों पीली लाइन में अंतर बहुत कम होता है। आप अपनी ही लेन में चलते हुए इन लाइनों को पार नहीं कर सकते। इन लाइन को क्रॉस कर के उस पार नहीं जा सकते है। पर अगर आपको सड़क पर टुकड़ो में पीली लाइन दिखाई देती है तो आप टूटी हुई पीली लाइन के ऊपर से क्रॉस कर कर सकते हैं।

ये भी देखें: क्या बन गई ये: चेहरे पर खर्च कर डाले इतने रुपए, कान-जीभ तक कटवा डाली

टूटी पीली लाइन

कभी-कभी आप देखते होंगे कि सड़क के बीचोंबीच एक सीधी पीली लाइन और एक टुकड़ों में बटी पीली लाइन दोनों साथ-साथ होती हैं। इसका मतलब ये होता है कि अगर आप टूटी पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सीधी पीली लाइन की तरफ हैं तो आपको ओवरटेक की अनुमति नहीं है।

लंबी पीली लाइन के साथ टूटी पीली लाइन

आप देखते हैं कि सड़क पर एक लंबी पीली लाइन होती है और दूसरी पीली लाइन टूटी होती है। इसका अर्थ ये होता है कि अगर आप टूटी पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं। अगर पीली लाइन हैं तो ओवरटेकिंग नहीं कर सकते हैं।

ये भी देखें: दुनिया के 4 बड़े रहस्य: अभी तक नहीं सुलझा पाया कोई, जानिए इनके बारे में

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App



\
Newstrack

Newstrack

Next Story