×

बलात्कार पर राजनीति ?

लंदन के कई अंग्रेज सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हाथरस में विपक्षी दलों के नेता पीड़िता के परिवार से मिलने के नाम पर अपनी राजनीति गरमा रहे हैं और भाजपा के नेता या तो मौन धारण किए हुए हैं या सारे मामले को शीर्षासन कराने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Newstrack
Published on: 5 Oct 2020 11:59 AM IST
बलात्कार पर राजनीति ?
X
बलात्कार पर राजनीति ?

डॉ. वेदप्रताप वैदिक

अभी हाथरस में हुए बलात्कार का खून सूखा भी नहीं है कि उ.प्र., राजस्थान, म.प्र., छत्तीसगढ़ आदि प्रांतों से भी नृशंस बलात्कार की नई खबरें आती जा रही हैं। हाथरस में हुए बलात्कार ने भारत को सारी दुनिया में बदनाम कर दिया है। लंदन के कई अंग्रेज सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हाथरस में विपक्षी दलों के नेता पीड़िता के परिवार से मिलने के नाम पर अपनी राजनीति गरमा रहे हैं और भाजपा के नेता या तो मौन धारण किए हुए हैं या सारे मामले को शीर्षासन कराने की कोशिश में लगे हुए हैं।

शव को रातोंरात किसके इशारे पर जलाया गया

एक टीवी चैनल के साहसिक संघर्ष और कई संपादकीयों के दबाव में आकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तो की है लेकिन हाथरस का जिलाधीश किसके इशारे पर पुलिसकर्मियों को नचा रहा था और पीड़िता के शव को रातोंरात जलवा रहा था, यह रहस्य अभी तक बना हुआ है।

hathras gangrape case

म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से सीखना चाहिए

यदि अन्य प्रांत के मुख्यमंत्रियों को ऐसे अवसर पर किसी से कुछ सीखना चाहिए तो वह म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से सीखना चाहिए। म.प्र. के नरसिंहपुर जिले में एक दलित परिवार की महिला के साथ बलात्कार हुआ। जब वह महिला और उसका पति इस कुकर्म की रपट लिखवाने के लिए थाने में गए तो सिपाही ने रपट लिखने से मना कर दिया और उस महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी देखें: हाथरस से जुड़ी दिलचस्प कहानी, यहीं पर स्वामी विवेकानंद को मिले थे सदानंद

पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ था

वह 5000 रु. की रिश्वत देकर छूटा। जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ था। सारे गांव में उस औरत की बदनामी हो चुकी थी। मुख्यमंत्री चौहान ने तत्काल उस पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करवाया और बलात्कार के आरोपियों को भी पकड़वाकर अंदर कर दिया।

अब उनके साथ चौहान वही करे, जो मैंने पहले लिखा था याने अदालत से हफ्ते भर में उन्हें फांसी लगवाए, भोपाल या इंदौर के किसी चैराहे पर ! और उनकी लाशों को कुत्तों से घसिटवाकर जंगल में फिकवा दे।

ये भी देखें:CM योगी तानाशाह! मायावती का बड़ा हमला, बोली- यूपी में विपक्ष पर बरसी लाठियां

hathras gangrape case-up government-3

राष्ट्रव्यापी बीमारी को जड़ से उखाड़ने की तरकीब खोजना जरूरी

उसका जीवंत प्रसारण सभी टीवी चैनलों पर हो तो देखिए कि देश में बलात्कार की घटनाएं घटती हैं या नहीं ? अभी तो देश में बलात्कार की दर्जनों घटनाएं रोज़ सामने आती हैं और सैकड़ों छिपी रहती हैं। हमारे राजनीतिक दल बलात्कार को लेकर एक-दूसरे की सरकारों को कठघरे में खड़े करने से बाज नहीं आते लेकिन वे इस राष्ट्रव्यापी बीमारी को जड़ से उखाड़ने की तरकीब नहीं खोजते। बलात्कार की बेमिसाल सजा तो उसके इलाज की उत्तम दवा है ही लेकिन पारिवारिक संस्कार और शिक्षा में मर्यादा की सीख भी बेहद जरुरी है। www.drvaidik.in

Newstrack

Newstrack

Next Story