TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आनंदीबेन पटेल ने ली उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ

उसकी अपेक्षा यदि कोई पुस्तक या खाद्य वस्तु आदि हो तो वह जरूरतमंद बच्चों को भी भेजी जा सकती है। इससे पूर्व भी वे राजभवन मध्य प्रदेश में खाद्य वस्तुओं एवं किताबों को अनाथालय, वृद्धाश्रम और मलिन बस्तियों के बच्चों को उपहार स्वरूप भेजती रही हैं।

Manali Rastogi
Published on: 29 July 2019 8:38 AM IST
आनंदीबेन पटेल ने ली उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ
X
आज राज्यपाल पद की शपथ लेंगी आनंदीबेन पटेल, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

लखनऊ : आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल राम नाइक ने राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। उन्होंने राजभवन के गांधी सभागार में राज्यपाल पद की शपथ ली। इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित थे। आम तौर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनोनीत राज्यपाल को शपथ दिलाते हैं लेकिन इस बार निवर्तमान राज्यपाल राम नाइक ने रुढ़ि को तोड़ कर नई परंपरा का आगाज कर दिया।

यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ न बोलना मुस्लिम किशोर को पड़ा भारी, 4 लोगों ने लगाई आग

इससे पूर्व सोमवार सुबह 10.20 पर मनोनीत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अमौसी हवाई अड्डा, लखनऊ पहुंचीं जहां विशिष्ट महानुभावों द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात वे राजभवन के लिये प्रस्थान कर गईं।

यह भी पढ़ें: आतंकी खतरे के बाद जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात, विपक्ष का विरोध

मनोनीत राज्यपाल ने नवाचार के तौर पर कहा है कि भेंट के अवसर पर पुष्प गुच्छ आदि के बजाय पुस्तकें एवं खाद्य वस्तुएं दी जानी चाहिए, जिन्हें किसी जरूरतमंद को दिया जा सके जो किसी के उपयोग में आ सके। आनंदीबेन पटेल का मानना है कि पुष्प स्वीकार कर निश्चय ही सुखद अनुभूति होती है पर फूल के खराब होने के साथ रुपये भी बेकार हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: 19 महीने की जेल में 17 महीने अस्पताल में काट चुके हैं लालू यादव!

उसकी अपेक्षा यदि कोई पुस्तक या खाद्य वस्तु आदि हो तो वह जरूरतमंद बच्चों को भी भेजी जा सकती है। इससे पूर्व भी वे राजभवन मध्य प्रदेश में खाद्य वस्तुओं एवं किताबों को अनाथालय, वृद्धाश्रम और मलिन बस्तियों के बच्चों को उपहार स्वरूप भेजती रही हैं।

नाईक से मिले अखिलेश

राज्यपाल राम नाईक से रविवार को राजभवन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिष्टाचारिक भेंट कर उनको पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अहमद हसन तथा पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे। नाईक सोमवार को अपराह्न 2.45 बजे मुंबई जाने के लिये राजभवन से अमौसी हवाई अड्डे को प्रस्थान करेंगे।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story