×

NDA को मूल मुद्दों पर खींचने में जुटा महागठबंधन, तभी हो सकता है सियासी फायदा

महागठबंधन के नेताओं को चुनाव प्रचार की रोज तीखी हो रही जंग में रोजगार और विकास के मूल मुद्दों से बहस को न भटकने देने की सलाह दी गई है।

Shivani
Published on: 25 Oct 2020 8:56 AM IST
NDA को मूल मुद्दों पर खींचने में जुटा महागठबंधन, तभी हो सकता है सियासी फायदा
X

अंशुमान तिवारी

नई दिल्ली। बिहार चुनाव में महागठबंधन सियासी बहस को रोजगार और विकास के अपने मूल एजेंडे पर केंद्रित रखने में जुटा हुआ है। पहले चरण के मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही महागठबंधन के नेताओं का आकलन है कि रोजगार और विकास के मुद्दे पर चुनावी बहस के केंद्रित रहने से उसे ज्यादा सियासी फायदा होता दिख रहा है।

यही कारण है कि महागठबंधन के नेताओं को चुनाव प्रचार की रोज तीखी हो रही जंग में रोजगार और विकास के मूल मुद्दों से बहस को न भटकने देने की सलाह दी गई है। खासतौर से पीएम मोदी के अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दे उठाने के बाद महागठबंधन ज्यादा सतर्कता बरत रहा है।

दस लाख नौकरियों पर सबसे ज्यादा फोकस

महागठबंधन की ओर से मौजूदा चुनाव में सबसे ज्यादा फोकस दस लाख सरकारी नौकरियों के वादे पर रखा जा रहा है। महागठबंधन के नेताओं का मानना है रोजगार से जुड़ा यह महत्वपूर्ण मुद्दा आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही विकास की दौड़ में बिहार के पिछड़ने के मुद्दे पर भी लोगों के बीच व्यापक चर्चा हो रही है।

राजद और कांग्रेस नेताओं को सलाह

इस कारण राजद और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ ही प्रचार में जुटे सभी नेताओं को अपने चुनावी भाषणों में ऐसी बातों से दूर रहने को कहा गया है जिससे चुनावी बहस इन मूल मुद्दों से भटक जाए।

ये भी पढ़ेंः भड़की भयानक हिंसा: 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 69 लोगों की मौत, सेना की गई तैनात

महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि रोजगार और विकास के मुद्दे का काफी जमीनी असर दिख रहा है और इसी मुद्दे पर बहस केंद्रित रहने से उसे सियासी फायदा हो सकता है।

मोदी की रैलियों के बाद ज्यादा सतर्कता

महागठबंधन के चुनावी रणनीतिकारों का मानना है कि एनडीए के नेता चुनावी बहस की दिशा बदलने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उनकी कोशिश है कि राजद और कांग्रेस को रोजगार और विकास के पिच से बाहर ले जाया जाए।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहले चरण में हुई तीन रैलियों के बाद महागठबंधन की ओर से ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। अपनी रैलियों में पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दे उठाए। महागठबंधन के नेताओं को यह बात बखूबी पता है कि भाजपा राष्ट्रीय मुद्दे उठाकर चुनाव में भुनाने की कला में काफी माहिर है।

ऐसे में कमजोर हो जाएगी मूल एजेंडे की धार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लगातार मोदी के सशक्त नेतृत्व, उनके द्वारा अभी तक किए गए काम, बिहार में डबल इंजन की सरकार बनाने और राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाने में जुटे हुए हैं। भाजपा की इन कोशिशों के बाद महागठबंधन के नेताओं को इन मुद्दों को लेकर वार पलटवार की जंग से दूर रहने को कहा गया है।

ये भी पढ़ेंः चुनाव में चरण वंदना: कांग्रेसी तोमर के चरणों में भाजपाई तोमर, कांग्रेस ने कसा तंज

महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि यदि चुनावी बहस को भाजपा अपनी पिच पर ले जाने में कामयाब हो गई तो महागठबंधन के मूल एजेंडे की धार कमजोर पड़ जाएगी।

bihara

तेजस्वी का जोर रोजगार और विकास पर

महागठबंधन की चुनावी सभाओं में राजद नेता तेजस्वी यादव का सबसे ज्यादा जोर दस लाख सरकारी नौकरियां देने पर होता है। वे रोजगार न होने के कारण बिहार से लोगों के पलायन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हैं। इसके साथ ही विकास की दौड़ में बिहार के लगातार पिछड़ते जाने का मुद्दा भी उनके भाषण का प्रमुख तत्व होता है।

ये भी पढ़ेंः बिहार में मतदान से पहले तड़तड़ाईं गोलियां, प्रत्याशी की हत्या, मारा गया एक हमलावर

लोगों के बीच वे इस बात को कहने से नहीं चूकते कि पिछले 15 साल से राज्य की सत्ता नीतीश के हाथ में है मगर रोजगार और विकास के मुद्दे पर कुछ भी काम नहीं किया गया। वे यादव और मुस्लिम वर्ग पर अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश के साथ ही दूसरे समुदायों को भी राजद से जोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Rahul Gandhi-Tejashawi Yadav

नीतीश दे रहे जंगलराज का हवाला

दूसरी ओर एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों के बीच लगातार लालू राज के जंगलराज का हवाला देते हैं। वे लोगों को यह याद दिलाना नहीं भूलते कि लालू राज में शाम ढलने के साथ ही लोग घरों में कैद हो जाया करते थे क्योंकि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं थी। वे राज्य को ढिबरी और लालटेन युग से बाहर ले जाने का हवाला देते हैं। मालूम हो कि राजद का चुनाव निशान लालटेन ही है।

राजद के चुनावी मुद्दे की हवा निकालने की कोशिश

नीतीश का जोर इन बातों पर होता है कि बिहार में विकास की दौड़ में काफी अच्छी प्रगति की है, लेकिन अभी बहुत कुछ काम करना बाकी है जिसके लिए मुझे एक मौका और मिलना चाहिए।

tejawavi

लोगों के बीच वे यह कहना भी नहीं भूलते कि दस लाख सरकारी नौकरियों का वादा करने वाले लोग इसके लिए पैसा कहां से लाएंगे। अपने इस बयान के जरिए वे राजद के मुख्य चुनावी मुद्दे की हवा निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story