TRENDING TAGS :
यूपी में विकास योजनाओं पर रार, अब मायावती भी योगी सरकार पर भड़की
योगी सरकार ने गुरुवार को जेवर एयरपोर्ट का लोगो जारी किया है और इसकी गलोबल ब्रांडिंग करने का इरादा जताया है। इससे पहले सरकार गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर भी बड़े ऐलान कर चुकी है।
लखनऊ: यूपी में विकास कार्यों का श्रेय लेने की नई राजनीतिक रार छिड़ गई है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पहले से ही आरोप लगाते रहे हैं अब बसपा सुप्रीमो मायावती भी विकास योजनाओं को लेकर योगी सरकार पर बरस पड़ी हैं। उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बसपा सरकार के विकास कार्यों को भी अपना बताने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें:अडानी-अम्बानी समूह के वर्कर की भाषा बोल रहे पीएम व सीएम: राम गोविंद चौधरी
योगी सरकार ने गुरुवार को जेवर एयरपोर्ट का लोगो जारी किया है और इसकी गलोबल ब्रांडिंग करने का इरादा जताया है। इससे पहले सरकार गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर भी बड़े ऐलान कर चुकी है। इससे नाराज मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे हो या जेवर एयरपोर्ट, इन सभी विकास योजनाओं की शुरुआत उनकी सरकार में की गई थी। बसपा सरकार के इन प्रोजेक्ट को अब बीजेपी सरकार अपना बताकर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है।
अगर केंद्र की कांग्रेस सरकार ने सहयोग किया होता तो इन योजनाओं का काम समय से पूरा हो जाता
उन्होंने अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, कन्नौज समेत यूपी के प्राचीन नगरों में जनसुविधाओं के विकास की योजनाओं को शुरू करने का भी दावा किया है। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर केंद्र की कांग्रेस सरकार ने सहयोग किया होता तो इन योजनाओं का काम समय से पूरा हो जाता। उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक स्वार्थ की अड़ंगेबाजी का आरोप भी लगाया है। अपनी टिप्पणी से उन्होंने मतदाता वर्ग को यह बताने की कोशिश की है कि योगी सरकार जिन विकास योजनाओं को अपनी उपलब्धि बता रही है वह बसपा सरकार की दूरदर्शिता का नतीजा हैं।
ये भी पढ़ें:कर्ज चुकाने के डर से 18 दिन से किसान आंदोलन में छुपा था कारोबारी, पुलिस ने पकड़ा
अखिलेश यादव पर बोल चुके हैं हमला
मायावती के ताजा हमले से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी योगी सरकार पर अपनी सरकार की विकास योजनाओं के श्रेय लेने का आरोप लगा चुके हैं। इकाना स्टेडियम, आलमबाग का बस स्टेशन, लखनऊ मेट्रो, आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर वह योगी सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि उनकी सरकार के विकास कार्यों पर योगी सरकार ने अपने उद्धाटन का पत्थर लगा दिया है।
रिपोर्ट- अखिलेश तिवारी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।