×

यूपी विधान परिषद के चुनावों पर छाए कोरोना संकट के बादल!

कोरोना संकट के कारण पूरे देश में लागू लाकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव टलने की पूरी संभावना है। यहां आपके लिए सीटवार वर्तमान सदस्यों और वोटरों की लिस्ट दी गई है...

Ashiki
Published on: 30 March 2020 6:29 AM GMT
यूपी विधान परिषद के चुनावों पर छाए कोरोना संकट के बादल!
X

लखनऊ: कोरोना संकट के कारण पूरे देश में लागू लाकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव टलने की पूरी संभावना है। इन सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल छह मई को पूरा होना है। 22 मार्च, 2020 को लागू किये गए जनता कर्फ्यू से पूर्व सभी प्रमुख दलों व संगठनों की ओर से जोरों से चुनावी तैयारियां जारी थीं। लेकिन लॉकडाउन के कारण इस पर ब्रेक लग गया है। बताया जा रहा है कि ऐसे हालात में चुनाव होना संभव नहीं हो होगा। इन सीटों को छह मई के बाद रिक्त घोषित किया जा सकता है।

ये पढ़ें- कोरोना के प्रकोप के बीच बिहार में फिर शुरू हुआ चमकी बुखार, एक की हुई मौत

विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल छह मई को पूरा होने वाला है, उनमें सपा के डॉ. असीम यादव व संजय कुमार मिश्र, भाजपा के केदारनाथ सिंह, यज्ञदत्त शर्मा व उमेश द्विवेदी, शिक्षक दल के ओमप्रकाश शर्मा, जगवीर किशोर जैन, ध्रुव कुमार त्रिपाठी व हेमसिंह पुंडीर, निर्दल समूह के चेतनारायण सिंह व कांति सिंह शामिल हैं। इनमें छह सदस्य शिक्षक और पांच स्नातक क्षेत्रों से निर्वाचित हुए हैं। स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित होने वालों में हेमसिंह पुंडीर, असीम यादव, यज्ञदत्त शर्मा व केदारनाथ सिंह हैं तो शिक्षक कोटे से और शेष सभी विधान परिषद सदस्य बने हैं।

ये पढ़ें- 101 साल के इस बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, इनके बारें में ऐसी बातें जान चौंक जाएंगे

कुछ इस तरह से टल सकता है चुनाव

मौजूदा हालात को देखते हुए उक्त सीटों पर जुलाई-अगस्त से पूर्व चुनाव हो पाना संभव नहीं है। बता दें कि विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर अप्रैल में होने वाले चुनाव के लिए तैयारी तेज हो गई थीं। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने 28 जनवरी को इन सभी 11 सीटों की मतदाता सूची अपडेट कर दी है। इस चुनाव के लिए आयोग मार्च में ही अधिसूचना जारी करने वाला थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण सारी प्रक्रिया रुक गई।

ये पढ़ें- पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, कोरोना के बहाने अलाप रहा कश्मीर राग, किया ये मांग…

खंड स्नातक क्षेत्र के वर्तमान एमएलसी और इस बार के वोटरों की संख्या की लिस्ट-

खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वर्तमान एमएलसी कुल वोटर

लखनऊ कांति सिंह 3,12,171

वाराणसी केदारनाथ सिंह 2,07,039

आगरा डॉ. असीम यादव 2,81,672

मेरठ हेमसिंह पुंडीर 2,96,159

ये पढ़ें- पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, कोरोना के बहाने अलाप रहा कश्मीर राग, किया ये मांग…

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान एमएलसी और इस बार के वोटरों की संख्या की लिस्ट-

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वर्तमान एमएलसी कुल वोटर

लखनऊ उमेश द्विवेदी 28,915

वाराणसी चेत नारायण सिंह 32,640

आगरा जगवीर किशोर जैन 30,595

मेरठ ओम प्रकाश शर्मा 30,104

बरेली-मुरादाबाद संजय कुमार मिश्र 37,043

गोरखपुर-फैजाबाद ध्रुव कुमार त्रिपाठी 39,772

(मनीष श्रीवास्तव)

ये भी पढ़ें- 27 लाख से ज्यादा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ डाले गए: CM योगी

पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, कोरोना के बहाने अलाप रहा कश्मीर राग, किया ये मांग…

स्पेन में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

इस मुख्यमंत्री का दावा, अगले 9 दिनों में कोरोना मुक्त हो जाएगा प्रदेश

Ashiki

Ashiki

Next Story