×

'हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिंदुस्तान का मुसलमान?'

Manali Rastogi
Published on: 3 July 2019 2:28 PM IST
हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिंदुस्तान का मुसलमान?
X

नई दिल्ली: 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम के अचानक बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी बयान दिया है। उन्होंने जायरा वसीम को लेकर एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में सिंघवी ने जायरा के फैसले की आलोचना की है और उनपर सवाल भी उठाया है।

यह भी पढ़ें: WAH: आजकल आमिर खान कर रहे हैं अपनी ऑनस्क्रीन बेटी जायरा वसीम की तारीफ

सिंघवी ने ट्वीट कर कहा है, "हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिंदुस्तान का मुसलमान?" इसपर सिंघवी का ये भी कहना है कि चलिए एक बार मान लिया जाए तो फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान, सल्माम खान, शाहरुख़ खान एआर रहमान, जावेद अख्तर और कई अन्य लोग क्या कर रहे हैं।



यह भी पढ़ें: MP-गोविंदपुरा पर दावेदारों का दंगल, बाबूलाल गौर के बाद अखाड़े में आए तपन भौमिक

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि जायरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने अपने पांच साल के करियर की बात की। इस दौरान उन्होंने ये भी लिखा कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री ने काफी प्यार दिया और सपोर्ट किया। उन्हें शोहरत भी मिली। इस पोस्ट में ही उन्होंने अपने रिटायरमेंट का एलान किया था।

यह भी पढ़ें: ‘दंगल’ के बॉलीवुड छोड़ने से फैन्स हुए दुखी, दिया ऐसा रिएक्शन……………….



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story