×

डिप्टी सीएम का मोह छोड़ भतीजे अजित 'चाचा' के साथ जाने को नहीं तैयार-कही ये बात

महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने स्थिर सरकार देने का भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बीजेपी नेताओं को धन्यवाद कहा।

Aditya Mishra
Published on: 24 Nov 2019 11:57 AM
डिप्टी सीएम का मोह छोड़ भतीजे अजित चाचा के साथ जाने को नहीं तैयार-कही ये बात
X

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने स्थिर सरकार देने का भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बीजेपी नेताओं को धन्यवाद कहा।

अजित पवार ने गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह सहित कई बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री के भी ट्वीट का जवाब देते हुए शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है।



ये भी पढ़ें...रात में हुआ फ़ोन बंद! सुबह उठे तो बन गए महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम

बता दें कि अजित पवार ने शनिवार को भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जबकि अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया गया।जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई।

महा विकास अघाड़ी (एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन) की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में कहा कि यदि भाजपा के पास बहुमत है तो वह आज ही बहुमत परीक्षण कराए।

ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र: रविशंकर प्रसाद बोले- देश की आर्थिक राजधानी पर कब्जा करने की कोशिश थी

सोमवार को राज्यपाल के आमंत्रण वाली चिट्ठी पेश करने का आदेश

सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र और महाराष्ट्र को नोटिस जारी कर सोमवार सुबह 10:30 बजे राज्यपाल के आमंत्रण वाली चिट्ठी पेश करने को कहा है।

कांग्रेस की ओर से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी की ओर से वकील मुकुल रोहतगी की दलील सुनने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कल तक के लिए टाल दिया है।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत साबित करने को लेकर कोई फैसला नहीं दिया है, हालांकि इस मांग को भी ठुकरा दिया है कि बहुमत साबित करने के लिए समय दिया जाए।

ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र में पड़ेगा कानूनी फंदा! आईये जानते है नई सरकार पर उठने वाले सवालों को

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!