गुलाम नबी आजाद का विवादित बयान, डोभाल पैसे देकर कश्मीरियों से मिले

आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस पार्टी ही दो गुटों में बट गयी है। जहां गुलाम नबी आजाद ने इसका विरोध किया है तो वहीं, पार्टी के कई नेता ऐसे भी हैं जो बीजेपी के पक्ष में हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र हुड्डा, जनार्दन द्विवेदी जैसे आर्टिकल 370 हटाये जाने का समर्थन कर रहे हैं।

Manali Rastogi
Published on: 8 Aug 2019 5:15 AM GMT
गुलाम नबी आजाद का विवादित बयान, डोभाल पैसे देकर कश्मीरियों से मिले
X
गुलाम नबी आजाद का विवादित बयान, डोभाल पैसे देकर कश्मीरियों से मिले

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाए जाने के बाद से कांग्रेस इसका काफी विरोध कर रही है। ऐसे में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का अब आर्टिकल 370 हटाये जाने को लेकर एक बड़ा बयान आया है। ये बयान आजाद ने अजित डोभाल के वीडियो पर निशाना साधते हुए दिया है। बता दें, डोभाल कश्मीर दौरे पर गए थे।

यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 पर PAK दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया, अमेरिका ने दे डाली ये हिदायत

इसके बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने डोभाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पैसा देकर किसी को भी साथ ला सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल का ये वीडियो बुधवार को सामने आया। इस वीडियो में डोभाल शोपियां में आम कश्मीरियों के साथ सड़क पर खाना खाते हुए नजर आए। दरअसल, डोभाल अभी श्रीनगर में ही हैं और यहां सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।

डोभाल पर आजाद ने कसा तंज़

वहीं, डोभाल पर तंज़ कसते हुए आजाद ने ये भी कहा कि वह हर बार संसद के सत्र के बाद घाटी जाते हैं, ऐसे में उन्होंने किसी तरह की परमिशन नहीं ली है। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के इतिहास में किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया हो लेकिन वहां कर्फ्यू लगा हो।

2600cca0b9c04ea1451c9589c70e85c6_080819100222.jpg

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के बाद अब इस राजनेता को किया नजरबंद

एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि केंद्र सरकार का ये फैसला शर्मनाक है क्योंकि उन्होंने एक राज्य का अस्तित्व खत्म कर दिया है। वहीं, गुलाम नबी आजाद के इस विवादित बयान से भारतीय जनता पार्टी भड़क उठी है।

यह भी पढ़ें: भारत के आर्टिकल 370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान, गुस्से में उठाया ये कदम

आजाद पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि, ‘आजाद को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनका ये बयान अब पाकिस्तान इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि अजित डोभाल वहां पर लोगों से मिलजुल कर हालात का जायजा ले रहे हैं, ऐसे में आप ये कैसे कह सकते हैं कि पैसा लेकर किसी को भी साथ लाया जा सकता है।’

दो गुटों में बटी कांग्रेस

आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस पार्टी ही दो गुटों में बट गयी है। जहां गुलाम नबी आजाद ने इसका विरोध किया है तो वहीं, पार्टी के कई नेता ऐसे भी हैं जो बीजेपी के पक्ष में हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र हुड्डा, जनार्दन द्विवेदी जैसे आर्टिकल 370 हटाये जाने का समर्थन कर रहे हैं।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story