×

पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा प्रियंका का कुर्ता पकड़ने पर बौखला उठी शिवसेना, कही ऐसी बात

संजय राउत ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक पुरुष पुलिस अधिकारी प्रियंका गांधी के कुर्ते को कंधे के पास से पकड़े हुए नजर आ रहा है। राउत ने इस फोटो के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के सवाल किया, 'क्या योगीजी के राज में महिला पुलिस नहीं है?'

Newstrack
Published on: 4 Oct 2020 12:47 PM IST
पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा प्रियंका का कुर्ता पकड़ने पर बौखला उठी शिवसेना,  कही ऐसी बात
X
ये फोटो शनिवार की है जब राहुल और प्रियंका के साथ कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल युवती के परिवार से मिलने के अपने दूसरे प्रयास में हाथरस गया था।

मुंबई: हाथरस कांड को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। आज शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रियंका गांधी के कुर्ते को पकड़े हुए एक पुलिसकर्मी की फोटो को ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

संजय राउत ने अपने ट्वीट के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है कि क्या उत्तर प्रदेश में कोई महिला पुलिस अधिकारी नहीं है।

यहां बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भाई राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं संग हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंची थी, इस दौरान रास्ते में उनके साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की थी।

Hathras हाथरस कांड के बारे में मीडिया को जानकारी देते पीड़िता के परिजन(फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से ED की पूछताछ, इन सवालों के देने होंगे जवाब

क्या योगीजी के राज में महिला पुलिस नहीं है:संजय राउत

राउत ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक पुरुष पुलिस अधिकारी प्रियंका गांधी के कुर्ते को कंधे के पास से पकड़े हुए नजर आ रहा है। राउत ने इस फोटो के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के सवाल किया, 'क्या योगीजी के राज में महिला पुलिस नहीं है?'



ये भी पढ़ेंः चीन से टेंशन: भारत का बड़ा फैसला, रूस में होने वाले सैन्य अभ्यास पर किया ये एलान

शनिवार को हाथरस जाते वक्त की है ये घटना

मालूम हो कि ये फोटो शनिवार की है जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 19 वर्षीय युवती के परिवार से मिलने के अपने दूसरे प्रयास में हाथरस के लिए निकला था।

हाथरस में एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया था। इस घटना के बाद से आरोपियों के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। वहीं, विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलने में लगी हुई है।

Priyanka Gandhi राहुल गांधी के साथ हाथरस कार चलाकर जाती हुई प्रियंका गांधी(फोटो: सोशल मीडिया)

सीबीआई जांच के आदेश

उधर राज्य सरकार पहले ही हाथरस कांड की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश कर चुकी है। वहीं अपर मुख्य सचिव अवनीष अवस्थी और पुलिस महानिदेषक हितेष चन्द्र अवस्थी ने हाथरस मे पीडिता के घर जाकर उसके परिजनों से बात की थी।

वहां से लौटकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीष अवस्थी और पुलिस महानिदेषक हितेश चन्द्र अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट दी थी। जिसके बाद यह बडा फैसला लिया गया था।

ये भी पढ़ें: UP में अब हारेगा कोरोना: दुकानदारों समेत इन सभी की होगी जांच, मिला निर्देश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story