TRENDING TAGS :
अमित शाह ममता को देगें चुनौती, बंगाल में हुंकार भरेंगे गृह मंत्री
उम्मीद की जा रही है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल में होंगे। वे अपने दौरे के दौरान पार्टी के तीन अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा पूरे पश्चिम बंगाल को कमल के रंग में रंगने को तैयार है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाल के दौरे के बाद अब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आने वाले है। इस महीने के अंत में वह कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की यह एक महीने के भीतर शाह की दूसरी बंगाल यात्रा होगी। इस दौरान वह चुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें:सीएम योगी का ऐलान, पूर्वांचल यूपी की अर्थव्यवस्था का नया हॉटस्पॉट बनेगा
उम्मीद की जा रही है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल में होंगे। वे अपने दौरे के दौरान पार्टी के तीन अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ट अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक लेंगे। इससे पहले वह 5 से 6 नवंबर तक दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। इससे पहले पार्टी संगठन का जायजा लेने के लिए बांकुरा और कोलकाता में पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कीं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी के पश्चिम बंगाल के दौरे पर उनके काफिले पर हमला हुआ था
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी के पश्चिम बंगाल के दौरे पर उनके काफिले पर हमला हुआ था जिसके बाद जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कथित तृणमूल समर्थकों द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और पार्टी नेता अनुपम हाजरा के वाहनों पर भी हमला किया गया। विजयवर्गीय की कार पर पत्थरों से हमला करने का वीडियो भी बीजेपी ने ट्वीट किया था। जेपी नड्डा ने हमले को 'अभूतपूर्व' करार दिया और आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और यह ''गुंडा राज'' में तब्दील हो गया है ।
ये भी पढ़ें:ममता पर हमला: अब गरजे स्वतंत्र देव सिंह, बोले बंगाल हिंसा पर उतरी मुख्यमंत्री
पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद भाजपा और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल ओपी धनखड़ से हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है।''
रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।