TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमिताभ ठाकुर के निलंबन मामले में पूर्व मुख्य सचिव को क्लीनचिट

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के निलंबन मामले में सूबे के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को क्लीनचिट दे दिया है।

Aditya Mishra
Published on: 27 May 2019 7:45 PM IST
अमिताभ ठाकुर के निलंबन मामले में पूर्व मुख्य सचिव को क्लीनचिट
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के निलंबन मामले में सूबे के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को क्लीनचिट दे दिया है। ठाकुर द्वारा पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन तथा पूर्व प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा पर लगाये गए आरोपों का औचित्य नहीं पाते हुए उनकी शिकायत को पाण्डेय ने निस्तारित कर दिया है।

यह भी पढ़ें,,, प्रेम सिंह गोले ने सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने सोमवार को यहां बताया कि आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और पूर्व प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा पर राजनैतिक दवाब में उनके निलंबन संबंधी मामले में अनेक फर्जी अभिलेख तैयार कराये जाने तथा विधिविरुद्ध तरीके से दो बार उनका निलंबन बढ़ा कर छह माह अवैध निलंबित रखे जाने के आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें,,, चुनावों में ड्यूटी को बखूबी निभाने वाले 237 पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र

नूतन ठाकुर ने बताया कि मुख्य सचिव श्री पाण्डेय ने अपनी जाँच आख्या में कहा है कि उन्होंने अमिताभ ठाकुर के आरोपों के संबंध में गृह विभाग से आख्या प्राप्त की। इसमें गृह विभाग ने कहा कि अमिताभ के विरुद्ध अत्यंत गंभीर आरोप होने के कारण ही उनका निलंबन दो बार बढ़ाया गया तथा अंत में जब गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने उन्हें बहाल करने के आदेश दिए तो उन्हें पिछली तिथि से बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें,,, नेहरू ने देश के नवनिर्माण की नींव रखी: आराधना मिश्रा

गृह विभाग ने कहा कि चूँकि समयाभाव के कारण निलंबन बढ़ाये जाने के संबंध में आयोजित दोनों बैठक हेतु अफसरों को फोन से सूचना दी गयी होगी, अतः उन्हें पत्र नहीं भेजा गया। गृह विभाग ने यह भी कहा कि तत्कालीन पुलिस महानिदेशक द्वारा शासन को भेजे गए निलंबन विषयक एक पत्र में हुई चूक से अमिताभ के आरोपों को सही नहीं माना जा सकता है।

यह भी पढ़ें,,, डार के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार मुख्य सचिव ने गृह विभाग के इन सभी स्पष्टीकरण को सही मानते हुए कहा कि अमिताभ ठाकुर के खिलाफ नियमों के अनुसार ही कार्यवाही की गयी तथा किसी स्तर पर कदाशयतापूर्वक अधिकारों का गलत प्रयोग नहीं किया गया।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story