×

अब इस दिग्गज का परिवार कोरोना की चपेट में, सभी सदस्य हुए क्वारनटीन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। उनका बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रह है।

Shreya
Published on: 1 Sept 2020 10:27 AM IST
अब इस दिग्गज का परिवार कोरोना की चपेट में, सभी सदस्य हुए क्वारनटीन
X
कैलाश विजयवर्गीय जिस वक्त ये तमाम बातें कह रहे थे। उस वक्त मंच पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी बैठे हुए थे।

इंदौर: भारत में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। अब तक इस महामारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। कई दिग्गज नेता भी इस लिस्ट में शामिस हैं। वहीं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। उनका बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रह है।

यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में बैठे लोगों को कार ने रौंदा: कई लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पूरा परिवार हुआ क्वारनटीन, लिए गए सैंपल

इसके बाद से बड़े बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत पूरा परिवार क्‍वारनटीन हो गया है। सभी के सैंपल जांच के लिए ले लिए गए हैं। इसके अलावा भाजपा नगर पदाधिकारी मुकेश राजावत समेत उनके परिवार के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, एक और पदाधिकारी नानूराम कुमावत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन होंगे ‘पूर्व राष्ट्रपति’, अंतिम दर्शन के लिए दिग्गजों का लगा जमावड़ा

कोटा से लौटने के बाद पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मिली जानकारी के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय बीते दिनों राजस्थान के कोटा शहर गए थे। वहां से लौटने के बाद वो कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कल्पेश किसी बिजनेस के सिलसिले में कोटा शहर गए थे। फिलहाल वो बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका कोरोना का ट्रीटमेंट हो रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत को झटका: GDP में ऐतिहासिक गिरावट, शून्य से इतना नीचे पहुंची

इंदौर में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

बता दें कि इंदौर शहर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है। कल यानी सोमवार को शहर में 258 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि कोरोना के चलते पांच लोगों की जान चली गई है। कल 182 मरीजों को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया। शहर में अभी भी तीन हजार 584 मरीजों का अलग-अलग अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: चालबाज चीन: घुसपैठ में नाकाम होने के बाद ड्रैगन की नई साजिश, कह रहा ऐसी बात

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story