TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP नेताओ में मारपीट: इसलिए आपस में भिड़ गए ये सभी, दर्ज हुआ मुकदमा

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को बीजेपी नेता के दो बेटों ने अपनी ही पार्टी के एक युवा नेता के साथ मारपीट की। घटना के दौरान युवा नेता के माता-पिता भी मौजूद थे और उन्हें भी कई चोटें आई हैं।

Shreya
Published on: 24 May 2020 12:19 PM IST
BJP नेताओ में मारपीट: इसलिए आपस में भिड़  गए ये सभी, दर्ज हुआ मुकदमा
X

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को बीजेपी नेता के दो बेटों ने अपनी ही पार्टी के एक युवा नेता के साथ मारपीट की। घटना के दौरान युवा नेता के माता-पिता भी मौजूद थे और उन्हें भी कई चोटें आई हैं। युवा बीजेपी नेता कुणाल मराठे के घर में घुस कर उनके साथ मारपीट करने वाले शख्स बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद भागवत कराड के बेटे हैं। उन्होंने कोटा कॉलोनी स्थित आवास में घुसकर कुणाल के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें: पालघर की घटना हुई ताज़ी: साधु और शिष्य की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

युवा नेता ने सांसद के बेटों पर लगाए ये आरोप

कुणाल मराठे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वार्ड से मैं काफी लंबे समय से समाज सेवा कर रहा हूं, उसी वार्ड से ही सांसद के बेटे भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इस इलाके में काफी मेहनत की है। उनह्ने कहा कि अगले 6 महीने में यहां पर नगर निगम का चुनाव होने वाला है। मेरी बढ़ती पहचान से वो काफी डरे हुए हैं और इसी के चलते गुस्से में मारपीट कर रहे हैं।

बेटों पर मुकदमा ना दर्ज करने का बनाया दबाव

बता दें कि बीजेपी नेता भागवत कराड ने अब तक राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण नहीं की है। युवा नेता कुणाल मराठे ने आरोप लगाया है कि सांसद ने अपने दोनों बेटों हर्षवर्धन और वरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज ना करने का दबाव बनाया है। कुणाल के सिर पर मारपीट के चलते कई चोटे आई हैं, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: मुफ्त में चलाए ट्रेन: गुजरात HC ने प्रवासियों को राहत देने के लिए कही ये बात

सांसद ने कहा- इस लड़ाई में बेटों की गलती नहीं

वहीं दूसरी ओर भागवत कराड का कहना है कि इस लड़ाई में उनके दोनों बेटों की कोई गलती नहीं है। उनका कहना है कि ये लड़ाई पवन सोनवाने और कुणाल मराठे के बीच की है। उनके बीच कोई गलतफहमी हुई, इस दौरान तीनों ने कुणाल को समझाने की कोशिश की। बाद में ये विवाद बढ़ गया और पवन सोनवाने ने मारपीट शुरू कर दी।

bjpleader_052420094431.jpg

पुलिस ने सांसद के बेटों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

हालांकि पुलिस ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद भागवत कराड के दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनके बेटों पर युवा बीजेपी नेता के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें: पूरी दुनिया देखेगी इस भारतीय कंपनी की ताकत, कोरोना वैक्सीन बनने का है इंतजार

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story