×

पालघर की घटना हुई ताज़ी: साधु और शिष्य की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि साधु का शव आश्रम में मिला है जबकि उनकी सेवा करने वाले सेवादार का शव आश्रम से कुछ दूरी पर पड़ा मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

SK Gautam
Published on: 24 May 2020 12:01 PM IST
पालघर की घटना हुई ताज़ी: साधु और शिष्य की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
X

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर वाली घटना सबको याद ही होगी। इस घटना को अभी एक महीने भी नहीं गुजरे होंगे, महाराष्ट्र के नांदेड़ के आश्रम में इस घटना को फिर से दुहराया गया। बीते शनिवार देर रात एक साधु और उनके सेवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि साधु का शव आश्रम में मिला है जबकि उनकी सेवा करने वाले सेवादार का शव आश्रम से कुछ दूरी पर पड़ा मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तह तक पहुँचने के लिए जांच में जुटी हुई है।

शिष्यों ने पुलिस को सूचना दी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर में चोरी के शक में दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जिसका मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक आश्रम के अंदर साधु की हत्या कर दी गई। सद्गुरु शिवाचार्य नागठणकर नांदेड के आश्रम में अपने शिष्यों के साथ रहा करते थे। शनिवार देर रात शिवाचार्य नागठणकर की हत्या कर दी गई। सुबह जब शिष्यों ने उन्हें आश्रम में मृत देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ये भी देखें: फिर Bollywood में मातम: अब इस दिग्गज के परिवार में मौत, रो-रो के बुरा हाल

चोरी का विरोध करने पर साधू और उसके सेवक की हत्या की गई- पुलिस

घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अभी जांच शुरू ही की थी कि किसी ने बताया कि आश्रम की सेवा करने वाले एक सेवादार का शव गांव में आश्रम से कुछ ही दूरी पर मिला है। पुलिस को शुरुआती जांच में हत्या का कारण चोरी लग रहा है। पुलसि के मुताबिक आश्रम में जिस तरह से सामान बिखरा पड़ा है उससे लगता है कि चोरी का विरोध करने पर साधू और उसके सेवक की हत्या की गई है। पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पालघर का मामला-

पालघर जिले की घटना में करीब 200 लोगों की भीड़ ने चोर होने के शक में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बाद में इनमें से 2 लोगों के साधु होने की पुष्टि हुई, जबकि तीसरा शख्स ड्राइवर बताया गया। यह घटना उस समय हुई, जब गुरुवार रात ये लोग मुंबई (Mumbai) के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे। घटना को लेकर विपक्ष, उद्धव सरकार पर लगातार हमला कर रह है।

ये भी देखें: इंतज़ार हुआ खत्म: अब आप भी भरेंगे उड़ान, मिलेगी ये सुविधा

घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए

मृतकों की पहचान चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी (70), सुशीलगिरी महाराज (35) और चालक निलेश तेलगड़े (30) के रूप में की गई। महाराष्ट्र सरकार ने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को पालघर के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story