×

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, संजय राउत के बाद उद्धव का भी बड़ा बयान, कहा- राज्य में कभी भी हो सकता है चुनाव

Maharashtra Politics Latest Update:

Anshuman Tiwari
Published on: 24 April 2023 3:36 PM IST
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, संजय राउत के बाद उद्धव का भी बड़ा बयान, कहा- राज्य में कभी भी हो सकता है चुनाव
X
Maharashtra Politics Latest Update (Pic Credit - Social Media)

Maharashtra Politics Latest Update: महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है और उद्धव गुट की ओर से शिंदे सरकार के जल्द गिरने का दावा किया जा रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि शिंदे सरकार का डेथ वारंट तैयार है और 15 20 दिनों के भीतर शिंदे सरकार गिर जाएगी। राउत के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने भी महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में किसी भी समय चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

दूसरी ओर एनसीपी के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार को लेकर भी सियासी अटकलों का दौर जारी है। अजित पवार को लेकर दावा किया जा रहा है कि वे जल्दी ही एमवीए का साथ छोड़कर भाजपा के साथ हाथ मिला लेंगे। इसे लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचलें काफी तेज हो गई हैं।

महाराष्ट्र में कभी भी हो सकता है चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कभी भी चुनाव हो सकते हैं और मेरी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि शिवसेना में टूट का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमें अपने पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में राज्य में कभी भी कुछ बड़ा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की ओर से कहा गया है कि राज्य की कुल 288 सीटों में से शिंदे गुट को सिर्फ 48 सीटें दी जाएंगी। ऐसे में एक महत्वपूर्ण सवाल यह उठता है कि क्या भाजपा 48 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति की अगुवाई में चुनाव मैदान में उतरेगी?

बागी विधायकों को सिखाएंगे सबक

अपने संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अपना साथ छोड़ने वाले विधायकों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और समर्थक इन देशद्रोही लोगों को सबक जरूर सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में गद्दारों को सजा जरूर मिलेगी।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बहादुर लोगों की भूमि रही है गद्दारों की नहीं। ऐसे में इन गद्दारों का कोई सियासी भविष्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमने विश्वासघात के कारण राज्य पर लगे कलंक को साफ कर दिया है।

शिंदे सरकार का डेथ वारंट तैयार

उद्धव से पहले उनके करीबी सांसद संजय राउत ने भी शिंदे सरकार के भविष्य को लेकर रविवार को महत्वपूर्ण बयान दिया था। उनका कहना था कि शिंदे सरकार का डेथ वारंट तैयार हो गया है। सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है। राउत ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि अगले 15-20 दिनों में शिंदे सरकार गिर जाएगी।

उद्धव के करीबी नेता ने कहा कि हम अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हमारे साथ न्याय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व में फरवरी में शिंदे सरकार के गिरने की बात कही थी मगर कुछ कारणों से तारीख आगे बढ़ गई है। दूसरी ओर शिंदे गुट ने संजय राउत को फर्जी ज्योतिषी बताते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) गुट में कई ऐसे नेता है जो इस तरह की फर्जी भविष्यवाणियां करते हैं।

अजित पवार को लेकर अटकलों का दौर जारी

इस बीच एनसीपी में भी उठापटक काफी तेज होती दिख रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। उनके अगले सियासी कदम को लेकर सियासी की अटकलों का दौर जारी है। जानकारों का कहना है कि वे एमवीए का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि अजित पवार ने पूर्व में इस तरह की खबरों का खंडन किया है मगर उन्हें लेकर अभी भी सियासी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। एनसीपी की ओर से पिछले दिनों मुंबई में आयोजित सम्मेलन में भी अजीत पवार को न्योता नहीं दिया गया था।

Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story