×

मोदी के साइलेंट वोटर: ऐसे दिलाते हैं जीत, सीएम योगी के लिए तैयार है प्लान

पीएम मोदी, अब बिहार की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश में भी इन्हीं साइलेंट वोटरों को साधने की कवायद शुरू कर दी है। सूबे की चुनाव प्रक्रिया में आधी आबादी के नेतृत्व को बीजेपी ने गांव स्तर पर सिर्फ तैयार करने की ही नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी देने की रणनीति बनाई है।

Newstrack
Published on: 26 Nov 2020 5:53 PM IST
मोदी के साइलेंट वोटर: ऐसे दिलाते हैं जीत, सीएम योगी के लिए तैयार है प्लान
X
मोदी के साइलेंट वोटर: ऐसे दिलाते हैं जीत, सीएम योगी के लिए तैयार है प्लान

नई दोल्ली: भारतीय जनता पार्टी यानी कि बिहार में एनडीए की जीत की सबसे ख़ास वजह रही है मोदी के साइलेंट वोटर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसका खुलासा किया है। अपनी पार्टी की जीत का श्रेय इन्हीं साइलेंट वोटरों को दिया है। उन्होंने बताया कि ये साइलेंट वोटर कोई और नहीं बल्कि वो महिलाएं थीं, जिन्होंने न सिर्फ बढ़-चढ़कर वोट किया बल्कि बीजेपी के पक्ष में वोट किया।

साइलेंट वोटरों के दम पर योगी को करेंगे मजबूत

पीएम मोदी, अब बिहार की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश में भी इन्हीं साइलेंट वोटरों को साधने की कवायद शुरू कर दी है। सूबे की चुनाव प्रक्रिया में आधी आबादी के नेतृत्व को बीजेपी ने गांव स्तर पर सिर्फ तैयार करने की ही नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी देने की रणनीति बनाई है। यह रणनीति पंचायत चुनाव से शुरू की जाएगी।

cm yogi

पंचायत चुनाव से तैयार करेंगे साइलेंट वोटर

बीजेपी ने यूपी पंचायत चुनाव के जरिए गांव स्तर पर नेतृत्व तैयार करने के लिए ग्राम प्रधान तक के चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है। बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने बुधवार को कहा कि पार्टी के नेता और पदाधिकारियों को चाहिए कि वे महिलाओं की ऐसी टीम तैयार करें, जो पंचायत चुनाव लड़ सकें और चुनाव में जीत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी का कोई भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी पत्नियों को चुनाव नहीं लड़ा सकेंगे।

ये भी देखें: कोरोना: 2 हजार के जुर्माने के बाद केजरीवाल सरकार उठाने जा रही एक और बड़ा कदम

बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं की नई टीम की रणनीति

बीजेपी महिला कार्यकर्ता की सूबे में एक नई टीम तैयार करने की रणनीति अपनाई है। पंचायत चुनाव के जरिए बीजेपी अपने महिला संगठन को गांव-गांव तक खड़ा करना चाहती है। फिलहाल बीजेपी के संगठन के साथ जो महिलाएं जुड़ी हुई हैं, उनके ज्यादातर शहरी इलाके से हैं।

हालांकि, बीजेपी एक समय शहरी पार्टी मानी जाती थी, लेकिन पार्टी का राजनीतिक आधार जिस तरह से ग्रामीण स्तर पर बढ़ा है। बिहार चुनाव में साइलेंट वोटर की भूमिका को देखते हुए बीजेपी ने यूपी में भी गांव स्तर पर महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की कवायद शुरू की है।

silent voters

पंचायत चुनाव में महिला आरक्षण को भुनाने की योजना

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में 33 फीसदी महिला आरक्षण है। सूबे में कुल 59,163 प्रधान चुने जाते हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जहां बीजेपी ने अपने महिला कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।

इस फॉर्मूले के जरिए बीजेपी का यूपी के हर एक गांव में महिला नेतृत्व खड़ा हो जाएगा, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के लिए सियासी तौर पर बड़ा फायदा दिला सकता है।

ये भी देखें: लालू प्रसाद यादव के खिलाफ झारखंड HC में PIL, लगाया गया ये आरोप

panchayat election

बीजेपी ने महिलाओं को खास तवज्जो दी

बीजेपी ने 2017 के बाद यूपी में राज्यसभा चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व जरूर रखा है। 2018 में बीजेपी ने कांता कर्दम को राज्यसभा भेजा तो 2020 में जौनपुर की सीमा द्विवेदी औरैया की जुझारू नेता गीता शाक्य को उच्च सदन भेजा। इसके अलावा 2018 में बीजेपी ने सरोजनी अग्रवाल को विधान परिषद भेजा था। इस तरह से बीजेपी ने महिलाओं को खास तवज्जो दी है।

महिला वोटर की ताकत मोड़ेगी राजनीति का रूख

यूपी चुनाव आयोग के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो 14.40 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 7.79 करोड़ पुरुष और 6.61 करोड़ महिला वोटर हैं। हालांकि, यह आंकड़ा 2019 के लोकसभा चुनाव का है, जो 2022 के चुनाव में बढ़ सकता है।

इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि सूबे में महिला वोटर कितनी अहम ताकत रखती हैं, जिन्हें साधने में महिला कार्यकर्ताएं कितना अहम साबित हो सकती हैं। अब बीजेपी ने महिला कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि बूथों तक जाएं और पार्टी को मजबूत करें।

ये भी देखें: संविधान दिवस पर मोदी: देश को दिया संदेश, चुनाव खर्च पर कही ये बात

pm modi-2

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं

बता दें कि महिलाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कई योजनाओं पर विश्वास 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दिखा है। बीजेपी संगठन से लेकर सत्ता तक महिला सशक्तिकरण और सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित रही है।

केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, शौचालयों का निर्माण, पक्का घर, मुफ्त राशन, महिलाओं को आर्थिक मदद जैसी कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनका सीधा लाभ महिलाओं को होता है। मुद्रा योजना के तहत सर्वाधिक जोर अनुसूचित समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर है।

ये भी देखें: भ्रष्टाचार का गढ़ भारत: यहां पर ऐसे होती है घूसखोरी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

dr chnahdra mohan

महिलाओं के सशक्त हुए बिना राष्ट्र व समाज विकास नहीं कर सकता

भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने एक बात चीत में बताया कि आधी आबादी को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए उनकी शिक्षा, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण पर हमारा जोर है।

महिलाओं के सशक्त हुए बिना कोई राष्ट्र व समाज विकास नहीं कर सकता है। इसके मद्देनजर बीजेपी ने महिलाओं को चुनाव में लड़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा हमने अपने संगठन में भी महिलाओं को बड़ी तदाद में शामिल किया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story