×

केरल से राहुल की हुंकार, कहा- मैं भारतीय हूं, यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं?

बता दें कि राज्य में पार्टी के सांसद और विधायक नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। इस रैली में केरल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Shivakant Shukla
Published on: 30 Jan 2020 6:59 AM GMT
केरल से राहुल की हुंकार, कहा- मैं भारतीय हूं, यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं?
X

नई दिल्ली: केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में आज वायनाड के कलपेट्टा में' संविधान बचाओ' मार्च किया। ये मार्च लगभग दो किलोमीटर लंबी मार्च लपेट्टा में एसकेएमजे हाई स्कूल से नए बस अड्डे तक हुआ। इसके बाद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

बता दें कि राज्य में पार्टी के सांसद और विधायक नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। इस रैली में केरल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

ये भी पढ़ें—शरजील ने कबूला देशविरोधी भाषण की बात, स्पेशल सेल कर रही है पूरी है जांच

वायनाड में 'संविधान बचाओ' मार्च के अलावा राज्य के 13 जिलों में कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) 'ह्यूमन मैप ऑफ इंडिया' कार्यक्रम का आयोजन है। इसमें शामिल होने वाले लोग लोग देश का मानचित्र बनाए।

मैं भारतीय हूं...यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं? : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीयों को यह साबित करने के लिए कहा जा रहा है कि वे भारतीय हैं। उन्होंने पूछा कि मैं भारतीय हूं...यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं? उन्हें यह तय करने का लाइसेंस किसने दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं?

राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं, इनमें कोई फर्क नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं।

मैं जानता हूं कि मैं एक भारतीय हूं: राहुल गांधी

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ध्यान दें कि जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते हैं, तो वह अचानक ध्यान भटकाते हैं। एनआरसी और सीएए से नौकरियां नहीं मिलने जा रही है। कश्मीर की वर्तमान स्थिति और असम को जलाने से हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं जानता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे इसे साबित करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें—दुनियाभर के देशों में दहशत, कोरोना का कहर जारी,मरने वालों की संख्या में इजाफा

करीब 60 स्टूडेंट यूनियन आज राजघाट तक मानव श्रृंखला बनाएंगे

बता दें कि विरोधी मार्च के अलावा करीब 60 स्टूडेंट यूनियन आज राजघाट तक मानव श्रृंखला बनाएंगे। ये श्रृंखला शाम को 5.10 PM से 5.17 PM तक बनाई जाएगी, इसी वक्त महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी। दूसरी ओर यशवंत सिन्हा की गांधी शांति यात्रा भी आज राजघाट पर खत्म होगी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story