TRENDING TAGS :
राजस्थान में गिर सकती है गहलोत सरकार! सीएम की कुर्सी पर संकट बढ़ा
राजस्थान में उठा सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सचिन पायलट से खिंचतान के बाद अशोक गहलोत की सीएम की कुर्सी खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है।
जयपुर: राजस्थान में उठा सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सचिन पायलट से खिंचतान के बाद अशोक गहलोत की सीएम की कुर्सी खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है।
गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह राजस्थान में उनकी सरकार गिराने के लिए साजिश रच रही है।
सचिन पायलट पर बीजेपी के सम्पर्क में होने के आरोप भी लगाये गए हैं।
अब खबर ये आ रही है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल से बात की है और अपना दुःख दर्द उनके आगे बयाँ किया है।
राजस्थान में सियासत गरमाई, पर्दे के पीछे गहलोत और सचिन में जोर आजमाइश
सचिन पायलट ने कही ये बात
सूत्रों के मुताबिक पायलट ने अहमद पटेल को बताया कि गहलोत उन्हें हाशिये पर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।
सचिन पायलट को फिलहाल भरोसा दिया गया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
खबर ये भी आ रही है कि जल्द ही पायलट सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।
अहमद पटेल से बात करने के बाद सचिन शनिवार देर रात सचिन जयपुर वापस आ गए हैं।
शनिवार को वह अपने 10 से ज्यादा विधायको के साथ दिल्ली गए थे।
गौरतलब है कि राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप मामले में स्पेशल आपरेशन ग्रुप (SOG) ने जांच तेज कर दी है।
राजस्थान में सियासी घमासान की असली वजह, भाजपा ने इस तरह कांग्रेस को फंसाया
राजस्थान में सीमा की गई सील
राजस्थान में देर रात सीमा को सील कर दिया गया।
जिसके बाद से बिना पास राजस्थान से बाहर जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है।
माना जा रहा है कि मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को देख विधायको के बाहर जाने की आशंका में ये कदम सरकार की तरफ से उठाया गया है।
हालांकि कि सरकार ने इस बात से इंकार किया है, उसका कहना है की कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।
उधर बीते शनिवार की देर रात गहलोत को देर कई विधायकों और मंत्रियों ने समर्थन पत्र सौंपे और गहलोत के नेतृत्व में आस्था प्रकट की।
राजस्थान के घटनाक्रम पर बोले ओम माथुर- अपना घर संभाले कांग्रेस, BJP को नहीं देना चाहिए दोष