×

सीएम के सुझाव को ठुकराया, रास के लिए बीजेपी ने इन्हें दिया मौका

19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों के नामों का एलान भी कर रही है।

Shreya
Published on: 8 Jun 2020 5:35 PM IST
सीएम के सुझाव को ठुकराया, रास के लिए बीजेपी ने इन्हें दिया मौका
X

बेंगलुरू: 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों के नामों का एलान भी कर रही है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और प्रदेश अध्‍यक्ष नलिन कुमार पटेल ने अपनी ओर से कुछ उम्मीदवारों के नाम सुझाए थे, लेकिन BJP ने उन नामों को दरकिनार कर दिया और दो नए राज्यसभा कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: LIVE सवाल पूछने वाले बताएं, उन्होंने कोरोना संकट में क्या किया-अमित शाह

बीजेपी ने अपने इन दो उम्मीदवारों को उतार मैदान में

BJP ने राज्यसभा चुनावों के लिए कर्नाटक से अपने दो नए राज्यसभा कैंडिडेट्स एरन्ना कड़ाडी और अशोक गस्ती को मैदान में उतारा है। ऐसे में पार्टी के इस फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया है। बीजेपी की प्रदेश इकाई ने प्रभाकर कोरे, रमेश कत्ती और प्रकाश शेट्टी के नाम सुझाए थे, लेकिन दिल्ली में पार्टी ने इन दो उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है।

कर्नाटक में 19 जून को होने वाले हैं राज्यसभा चुनाव

बता दें कि कर्नाटक में 19 जून को राज्यसभा की चार सीटों को भरने के लिए चुनाव किए जाने हैं। मौजूदा समय में इन सीटों का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बी के हरिप्रसाद, भाजपा के प्रभाकर कोरे और जद के डी कुपेंद्र रेड्डी के पास है। इन सभी का कार्यकाल खत्म होने वाला है, जिसके बाद ये सीटें खाली हो जाएंगी। इसी को भरने के लिए चुनाव होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस की शर्मनाक हरकत: युवक को बेरहमी से पीटा, मां को भी दिया धक्का

RSS पृष्ठभूमि से आते हैं कडाडी और गस्ती

वहीं कैंडिडेट्स के पास नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तिथी नौ जून है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती दोनों RSS पृष्ठभूमि से हैं। एरन्ना कड़ाडी बेलागावी के निवासी और अशोक गस्ती रायचूर के निवासी हैं।

बता दें कि एरन्ना कडाडी साल 1989 राजनीति में अपना करियर शुरू किया था। साल 1994 में एरन्ना कडाडी को भाजपा के टिकट पर आरंभवी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। साल 2010 में वह बेलागावी जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं अशोक गस्ती की बात करें तो वो पेशे से एक वकील हैं और बीजेपी के OBC प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खुफिया विभाग के तीन लोगों को भारत में किया गया अरेस्ट, ये है मामला

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story