×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस की शर्मनाक हरकत: युवक को बेरहमी से पीटा, मां को भी दिया धक्का

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक थाना प्रभारी एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Shreya
Published on: 8 Jun 2020 4:54 PM IST
पुलिस की शर्मनाक हरकत: युवक को बेरहमी से पीटा, मां को भी दिया धक्का
X

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक थाना प्रभारी एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो युवक की पिटाई कर रहे हं वो रायपुर के उरला थाना के प्रभारी नितिन उपाध्याय हैं।

यह भी पढ़ें: लो जी! हो गया बवालः अब इस फोन के बिन नहीं चलेगा पार्षदों का काम

राहगीर को पीटते हुए नजर आए थाना प्रभारी

वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी उपाध्याय हाथ में झोला थामे युवक को पीट रहे हैं। यहीं नहीं अपने बेटे को पिटता देख, उसे बचाने आई मां को उन्होंने धक्का तक दे दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोगों ने सरकार और पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है।

इस तरह की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- CM बघेल

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इस तरह की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है, उसे छुट्टी पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: अब मालिक जाएगा जेल: कर्मचारियों की गलती का करेगा भुगतान, आ गया ये कानून

इससे पहले भी राहगीरों को पीटते हुए आए थे नजर

वीडियो को लेकर बताया गया है कि यह रविवार सुबह रिकॉर्ड किया गया था। इससे पहले भी थाना प्रभारी एक वीडियो में राहगीरों को पीटते हुए नजर आए थे। इस मामले में रायपुर के SSP आरिफ शेख का कहना है कि बिरगांव कंटेनमेंट जोन में लोगों को लाठी मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें: सेना पर खतरा मंडराया: कोरोना जवानों को बना रहा शिकार, अब तक चार की मौत

मामले में की जा रही है जांच

आरिफ शेख ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ जांच की जा रही है। साथ ही अलग से घटना की जांच के लिए अतिरक्त पुलिस अधीक्षक को जिम्मा सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: भारत से युद्ध करके ही मानेगा चीन! यहां हेलिकॉप्टर से उतार रहा खतरनाक सैनिक

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story