×

बागी नेताओं के साथ सोनिया की बैठक का दौर शुरू, पहले दिन नौ लोगों से हुई बात

इस पत्र में हाईकमान की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए थे। कांग्रेस के इन 23 नेताओं और उनके पत्र को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल की तरह देखा गया। इन्हीं नेताओं के साथ अब पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी मुलाकात करने के लिए तैयार हुई हैं।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 4:24 PM IST
बागी नेताओं के साथ सोनिया की बैठक का दौर शुरू, पहले दिन नौ लोगों से हुई बात
X

नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले बागी नेताओं ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। पहले दिन बैठक में नौ नेता शामिल हुए। सभी 23 नेताओं के साथ बैठक के बाद सोनिया गांधी अपना रुख स्पष्ट करेंगी। इस बैठक में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे। अगस्त महीने में कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से ठीक पहले कार्यकारिणी के 23 सदस्यों ने पार्टी हाईकमान को पत्र लिखकर सनसनी फैला दी थी।

सोनिया गांधी ने की बैठक

इस पत्र में हाईकमान की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए थे। कांग्रेस के इन 23 नेताओं और उनके पत्र को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल की तरह देखा गया। इन्हीं नेताओं के साथ अब पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी मुलाकात करने के लिए तैयार हुई हैं।

मीटिंग में शामिल हुए यह लोग

शनिवार को पार्टी के जिन नेताओं के साथ उनकी मीटिंग हुई है उसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी,पृथ्वीराज चह्वाण, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कमलनाथ शामिल हैं। इनमें कई ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने पिछले दिनों में राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया है लेकिन गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल,आनंद शर्मा सरीखे नेताओं ने नेतृत्व के काम करने के तरीके में बदलाव की मांग उठाई है।

सोनिया गांधी ने कही यह बात

इन नेताओं का मानना है कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कार्यकर्ताओं के जरिये कराया जाए और एआईसीसी व पीसीसी की चयन प्रक्रिया में सुधार किया जाए। सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ पर हुई इस बैठक में बाद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि आने वाले सप्ताह में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अन्य नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगी। इसके बाद ही वह पार्टी के काम-काज में सुधार को लेकर कोई फैसला करेंगी।

पार्टी के 99 प्रतिशत कार्यकर्ता ने कही यह बात

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक दिन पहले कहा है कि पार्टी में राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर कोई समस्या नहीं है। पार्टी के 99 प्रतिशत कार्यकर्ता राहुल गांधी को अध्यक्ष बनते देखना चाहते हैं। अपने इस बयान के साथ ही उन्होंने यह भी मान लिया है कि राहुल गांधी को लेकर पार्टी के अंदर सर्व सहमति का माहौल नहीं है। कुछ लोग हैं जो राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े रहे हैं और वे लोग नहीं चाहते हैं कि राहुल की ताजपोशी हो।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने शुरू की नए अध्यक्ष की तलाश, जानिए हो रही बैठक की बड़ी बातें

बागी नेताओं से की बातचीत

इसके बजाय कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गांधी-नेहरू परिवार से अलग होकर चयन की सिफारिश कर रहे हैं। ऐसे में अब सभी की निगाह आने वाले दिनों में सोनिया गांधी की मीटिंग पर टिकी हैं जब बागी नेताओं से बातचीत के बाद सोनिया अपनी राय से सभी कांग्रेसियों को अवगत कराएंगी।

रिपोर्ट : अखिलेश तिवारी

ये भी पढ़ें : बंगाल में अमित शाह: किसान के घर किया भोजन, ये नेता भी रहे मौजूद

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story