×

लालू का PM की रैली पर तंज, कहा- 'पान खाने गाड़ी रोकते हैं तो जुट जाती है इतनी भीड़'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली पर राजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है। लालू यादव का कहना है कि हम पान खाने अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाती है। उन्होंने ट्वीट के जरिए यह बात लिखी है।

Aditya Mishra
Published on: 3 March 2019 12:16 PM GMT
लालू का PM की रैली पर तंज, कहा- पान खाने गाड़ी रोकते हैं तो जुट जाती है इतनी भीड़
X

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली पर राजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है। लालू यादव का कहना है कि हम पान खाने अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाती है। उन्होंने ट्वीट के जरिए यह बात लिखी है।

लालू ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवानजी ने महीनों जोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इकट्ठा हो जाती है।'



ये भी पढ़ें...लालू यादव बोले- मणिशंकर अय्यर की पीएम मोदी से है सांठगांठ

बिहार के लोग जुमलेबाजी में नहीं फंसेगे: तेजस्वी

दूसरी ओर लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'मोदीजी, बिहार में शहीदों की चिता ठंडी भी नहीं हुई। एक शहीद का पार्थिव शरीर भी बिहार नहीं आया है और आप अपनी निम्नस्तरीय राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आए हैं। बिहारी बहुत जागरूक है वे आपकी लफ्फाजी और जुमलेबाजी में फंसने वाले नहीं हैं।आपके पूर्व के वादों का क्या हुआ?'

ये भी पढ़ें...5 मार्च को कुंभ मेले का समापन करेंगे मुख्यमंत्री योगी

ट्वीट के जरिये चाचा नीतीश से पूछे ये सवाल

एक तरफ जहां संकल्प रैली चल रही थी वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव एक बाद एक लगातार कई ट्वीट कर रहे थे। उन्होंने फिर लिखा, 'क्या हमारे चाचा श्री अपने नेता नरेंद्र मोदीजी से फिर 15 लाख रुपए मांगेंगे। मोदीजी आजकल अपनी गलतियां और वादाखिलाफी छिपाने के लिए नित नए प्रपंचों का सहारा ले रहे हैं। मोदीजी, आइए 2014 के घोषणा पत्र पर बात करते है? बताइए कितने वादे पूरे किए? बताइए देश को क्यों गुमराह किया?'

ये भी पढ़ें...भारतीय सेना के हमले में मारा जा चुका है मसूद अजहर!

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story