TRENDING TAGS :
सोनिया का 'चिट्ठी नेताओं' से सामना, CWC के बाद पहली मीटिंग, अहम होगी बैठक
संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) शुरू होने से पहले आज यानी मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, हाईकमान को चिट्ठी लिखकर बदलाव की मांग करने वाले पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगी।
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) शुरू होने से पहले आज यानी मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, हाईकमान को चिट्ठी लिखकर बदलाव की मांग करने वाले पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगी। सोनिया गांधी की अगुवाई में यह बैठक कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद होने जा रही है।
बैठक में चिट्ठी लिखने वाले नेता होंगे मौजूद
पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष संसदीय रणनीति समूह की वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगी। इस बैठक में चिट्ठी लिखने वाले नेता भी हिस्सा लेंगे। इसमें गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा समेत 23 नेता शामिल होंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस रणनीति समूह एक बार बैठक कर चुका है, इस दौरान सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई थी।
यह भी पढ़ें: चीन को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने बॉर्डर पर उठाया ये बड़ा कदम
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी दल संसद में कोरोना वायरस महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था और राज्य सरकारों को GST मुआवजा, चीन के साथ जारी विवाद जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के खिलाफ एक साथ मोर्चा खोलने के लिए विपक्षी दलों के नेता इस हफ्ते बैठक कर एक संयुक्त रणनीति बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! दूसरी महामारी मचाएगी तबाही, WHO प्रमुख ने दी बड़ी चेतावनी
एलएसी पर जारी तनाव पर मांगा जा सकता है जवाब
इसके अलावा विपक्ष पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ एलएसी पर जारी तनाव को लेकर भी सरकार से जवाब मांग सकता है। साथ ही देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। फेसबुक पर चल रहे विवाद को लेकर भी संसद में बहस देखने को मिल सकती है और JEE-NEET का मुद्दा भी उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बिहार में भिड़ा गठबंधन: NDA में घमासान, JDU के खिलाफ लोजपा उतारेगी उम्मीदवार
एक साथ काम करने पर विचार
दरअसल, विपक्ष दल के नेता चाहते हैं कि एक समान सोच रखने वाले दलों को संसद में सरकार को घेरने के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर तालमेल से काम करना चाहिए। JEE-NEET और GST मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और झामुमो के हेमंत सोरेन, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ एक बैठक के दौरान यह विचार व्यक्त कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आज होगी बारिश: यहां गिरेगा झमाझम पानी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
14 सितंबर से शुरू होगा मानसून सत्र (फोटो- सोशल मीडिया)
14 सितंबर से शुरू होगा मानसून सत्र
बता दें कि संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। 14 सितंबर से शुरू होने वाला मानसून सत्र बिना कोई अवकाश एक अक्टूबर तक चलेगा। लोक सभा (Lok Sabha) पहले दिन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बैठेगी। बाकी दिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठक होगी।
दोनों सदनों की कुल 18 बैठकें होंगी
इसी तरह राज्य सभा (Rajya Sabha) पहले दिन यानी 14 सितंबर को दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठेगी लेकिन बाकी दिन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक ही बैठेगी। संसद के दोनों सदनों की कुल 18 बैठकें होंगी।
यह भी पढ़ें: कुलदीप सिंह सेंगर केस: CBI ने इन 3 महिला अफसरों को माना दोषी, कार्रवाई की मांग
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।