×

सपा युवा नेता दिग्विजय सिंह देव को मिला तोहफा, सौंपी गयी छात्रसभा की कमान

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र जारी किया है जिसमें बताया गया है कि पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी छात्रसभा का अध्‍यक्ष दिग्विजय सिंह देव और समाजवादी अधिवक्‍ता सभा का प्रदेश अध्‍यक्ष लखनऊ के प्रदीप कुमार को बनाया गया है।

Newstrack
Published on: 1 Sept 2020 5:09 PM IST
सपा युवा नेता दिग्विजय सिंह देव को मिला तोहफा, सौंपी गयी छात्रसभा की कमान
X
समाजवादी पार्टी ने पार्टी युवा सदस्य को दिया तोहफा (फाइल फोटो)

लखनऊ: छात्र-छात्राओं की फीस माफी और अन्‍य मुद्दों को लेकर सोमवार को राजभवन के निकट जोरदार प्रदर्शन करने वाले युवा नेता दिग्विजय सिंह देव को समाजवादी पार्टी ने अगले ही दिन इनाम दे दिया। उन्‍हें दोबारा समाजवादी छात्रसभा का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:चंदौली हत्याकांड: न्याय के लिए आगे आए सपा प्रवक्ता मनोज काका, सरकार को दी चेतावनी

akhilesh-yadav and sp party members सपा युवा नेता को दिया संघर्ष का तोहफा (file photo)

नरेश उत्‍तम पटेल ने नियुक्ति पत्र जारी किया है

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र जारी किया है जिसमें बताया गया है कि पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी छात्रसभा का अध्‍यक्ष दिग्विजय सिंह देव और समाजवादी अधिवक्‍ता सभा का प्रदेश अध्‍यक्ष लखनऊ के प्रदीप कुमार को बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव: क्या मगध का सियासी किला बचाने में कामयाब हो पाएंगे तेजस्वी?

akhilesh yadav and sp party members अखिलेश यादव और सपा पार्टी सदस्य (फाइल फोटो)

समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्‍यक्ष बनाए गए दिग्विजय सिंह देव ही इससे पहले भी संगठन के प्रदेश अध्‍यक्ष थे। उनके बीते कार्यकाल में समाजवादी छात्रसभा के सबसे ज्‍यादा विश्‍वविद़यालय छात्रसंघ और महाविद़यालय छात्रसंघ पदाधिकारी चुने गए हैं। गोरखपुर विश्‍वविद़यालय छात्रसंघ चुनाव में भी समाजवादी छात्रसभा की दावेदारी अत्‍यंत मजबूत थी इस वजह से ऐन मौके पर चुनाव टालना पडा था। सोमवार को राजभवन का घेराव करने जा रहे छात्रसभा के युवाओं पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया है। इस प्रदर्शन की अगुवाई भी दिग्विजय ने ही की है। उन्‍हें छह अन्‍य युवा साथियों के साथ गिरफ़तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा है।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story