भाजपा नेता की हत्या में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में जनवरी माह में भाजपा नेता धर्मेंद्र उर्फ धर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या जेल में बंद कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए करवाई थी।

Roshni Khan
Published on: 28 April 2019 6:11 AM GMT
भाजपा नेता की हत्या में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार
X

नोएडा: पश्चिम यूपी एसटीएफ ने भाजपा नेता की हत्या में वांछित चल रहे इनामी बदमाश सहित दो लोगों को बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य है।

ये भी देखें:ये कौन सा नोट है जो 157 साल में छठी बार बदल रहा है

पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में जनवरी माह में भाजपा नेता धर्मेंद्र उर्फ धर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या जेल में बंद कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए करवाई थी।

एसपी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश भगत सिंह, व उसके साथी गौरव को बीती रात गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसटीएफ ने पूर्व में भूपेंद्र मोमना, विवेक और ज्ञानेंद्र को गिरफ्तार किया था।

ये भी देखें:अलाउद्दीन खिलजी और पैडमैन की यादे पुरानी

पूछताछ के दौरान एसटीएफ को पता चला है कि गिरफ्तार भगत रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य हैं, तथा वह रणदीप भाटी के नाम पर लोगों को धमकाकर अवैध रूप से बालू खनन व बेसमेंट की खुदाई का काम करता है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story