अभी-अभी केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लेकर आई ये बड़ी खबर, मचा हड़कंप

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है।  केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को सांस लेने में तकलीफ होने पर दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से ही दिल की बीमारी भी है।

Newstrack
Published on: 24 Aug 2020 7:55 AM GMT
अभी-अभी केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लेकर आई ये बड़ी खबर, मचा हड़कंप
X
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान की फाइल फोटो

नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को सांस लेने में तकलीफ होने पर दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से ही दिल की बीमारी भी है।

पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और एलजेपी नेता राम विलास पासवान की फाइल फोटो पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और एलजेपी नेता राम विलास पासवान की फाइल फोटो

बता दें कि रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री होने के साथ ही बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ये भी पढ़ेंः फिर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो: सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, कही ये बात

बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी मिलकर लड़ेंगी:जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी मिलकर लड़ेंगी। इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

जेपी नड्डा ने ये बातें बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अभी लॉकडाउन है। इसलिए 6 सितंबर के बाद वो बिहार जरूर जाएंगे।

बीजेपी को अपने सहयोगी दलों को भी जीत दिलानी पड़ेगी। इसलिए उन्हें अपनी ताकत लगानी होगी। बीजेपी को अपने सहयोगी दलों को भी शक्ति और ताकत देनी है। कोरोना संक्रमण काल में चुनाव होने वाले हैं और यह एक बहुत बड़ी चुनौती है।

उन्होंने ये भी कहा कि जब भी बीजेपी, नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) साथ आए हैं, हमारी जीत हुई है। हम तीनों पार्टी (बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी) मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो

ये भी पढ़ेंः भारत को एलएसी में कोई बदलाव मंजूर नहीं, चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी सेना

सहयोगी दलों पर क्या बोले नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार के जरिए किए गए काम को बिहार की जनता तक पहुंचाना है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बिहार और देश में विपक्ष पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है।

विपक्ष केवल खोखली राजनीति करती है। साथ ही जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं अनुरोध किया कि वे छोटी-छोटी मीटिंग करें और डोर टू डोर कैंपेनिंग करें। सबसे प्रभावी कैंपेन डोर टू डोर ही होगा।

ये भी पढ़ेंः दाऊद आएगा भारत: पाकिस्तान से लाएगी मोदी सरकार, पूरा होगा वादा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story