×

CM Yogi in Karnataka: आज कर्नाटक में होगा सीएम योगी का तूफानी दौरा, यहां जानें उनका पूरा कार्यक्रम

CM Yogi in Karnataka: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की आगाज तेज हो चुकी है, बीजेपी भी अपने चुनावी प्रचार प्रसार में सक्रीय है। कर्नाटक में आज यूपी के मुख्यमंत्री दौरा है जाने पूरा कार्यक्रम.....

Krishna Chaudhary
Published on: 26 April 2023 1:46 PM IST
CM Yogi in Karnataka: आज कर्नाटक में होगा सीएम योगी का तूफानी दौरा, यहां जानें उनका पूरा कार्यक्रम
X
CM Yogi Aaditynath (Pic Credit - Social Media)

CM Yogi in Karnataka: विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक में सियासी सरगर्मी चरम पर है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण भारत के अपने इस एकमात्र को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। राज्य में इन दिनों जबरदस्त इलेक्शन कैंपेन चल रहा है। अब कर्नाटक के सियासी रण में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री होने जा रही है। उम्मीदवारों में उनकी भारी डिमांड को देखते हुए पार्टी ने उन्हें 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है। लिहाजा सीएम योगी की प्रदेश में भी धुंआधार रैलियां हो रही हैं। अब यूपी सीएम इससे समय निकालकर कर्नाटक में गरजते नजर आएंगे। चुनावी राज्य में उनके प्रचार अभियान की शुरूआत आज यानी बुधवार 26 अप्रैल से हो रही है। दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्वेश्वरा मंदिर भी दर्शन के लिए जाएंगे।

सीएम योगी का कर्नाटक का पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह 8 बजे राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट से मैसूर के लिए उड़ान भरेंगे। 10.30 बजे वह मैसूर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर वहां से मांड्या जिले के लिए निकलेंगे, जहां उनकी रैली प्रस्तावित है। 10.50 बजे वह मांड्या पहुंचेंगे, जहां करीब 12 बजे तक उनकी रैली चलेगी। इसके बाद सीएम योगी वापस मैसूर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 12.35 बजे वह विजयपुरा जिले के लिए रवाना होंगे।

ढ़ाई बजे के करीब उनका विजयपुरा पहुंचने का कार्यक्रम है। 2.40 बजे वह विजयपुरा जिले के बसवनबगेवाड़ी स्थित बसवेश्वर मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद तीन बजे से चार बजे तक बसवनाबगेवाड़ी में ही वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर यहां से वो विजयपुरा जिले के इंडी के लिए रवाना होंगे, जहां 4.50 से 5.50 तक वह स्थानीय भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में रैली करेंगे।

कर्नाटक में सीएम योगी की होगी धुंआधार रैलियां

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं में शुमार हैं, जिनकी पीएम नरेंद्र मोदी के बाद लोगों में सबसे अधिक अपील मानी जाती है। हिंदुत्व के नए प्रतीक बने यूपी सीएम की तमाम राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त डिमांड रहती है। दक्षिणी राज्य कर्नाटक भी ऐसा है। आने वाले दिनों में राज्य में उनकी कई रैलियां और रोड शो होने वाले हैं। बीजेपी ने उन्हें राज्य के उन हिस्से में उतारने की योजना बनाई है, जहां ध्रुवीकरण का असर सबसे अधिक होता है।

कब होंगा चुनाव ?

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। राज्य में मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच मानी जा रही है। हालांकि, राज्य के कुछ पॉकेट्स में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस भी अच्छा दखल रखती है।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story