×

उपचुनाव: कड़ी मशक्कत के बाद भी 'बहन जी' को इस सीट पर नहीं मिल रहा ब्राह्मण चेहरा

गोविंद विधानसभा सीट बीजेपी के पास थी। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्यदेव पचौरी इस सीट पर दोबारा जीत हासिल की थी। सत्यदेव पचौरी उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

Manali Rastogi
Published on: 15 July 2019 6:51 AM GMT
उपचुनाव: कड़ी मशक्कत के बाद भी बहन जी को इस सीट पर नहीं मिल रहा ब्राह्मण चेहरा
X
उपचुनाव: कड़ी मशक्कत के बाद भी 'बहन जी' को इस सीट पर नहीं मिल रहा ब्राह्मण चेहरा

कानपुर: गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव में बसपा के सामने ऐसी असमंजस की स्थित आ गई है, जिसे लेकर बसपा चीफ मायावती खुद परेशान हैं। इसपर पार्टी के नेता और पदाधिकारी विचार विर्मश कर मंथन कर रहे हैं। दरअसल, गोंविद नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

यह भी पढ़ें: जानिए ‘मॉब लिंचिंग’ का इतिहास, 23 बातें जो सिहरन पैदा कर देंगी

बसपा इस सीट पर प्रभावशाली ब्राह्मण चेहरे को कैंडिडेट बनाकर मैदान पर उतारना चाहती थी। मगर बसपा को एक भी ऐसा ब्राह्मण चेहरा नहीं मिला जिसे प्रत्याशी बनाया जा सका। ब्राह्मण प्रत्याशी नहीं मिलने के बाद बसपा सुप्रीमों अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही हैं।

बसपा को नहीं मिल रहा ब्राह्मण प्रत्याशी

बहुजन समाज पार्टी ने गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव लड़ने का एलान सबसे पहले किया था। गोविंद नगर विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल क्षेत्र है। इसलिए बसपा सुप्रीमो चाहती थीं कि गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव में ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारा जाए।

यह भी पढ़ें: आईसीसी की सालाना बैठक आज, इस टीम पर लग सकता है प्रतिबंध

इसके लिए नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई। किसी भी ब्राह्मण प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया है। सबसे ज्यादा आवेदन फॉर्म ओबीसी और एससी कैटेगरी के आए है। प्रभावशाली ब्राह्मण चेहरा नहीं मिलने पर पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं के हाथ पैर फूलने लगे।

तलाश के बाद भी नहीं मिला प्रत्याशी

कानपुर शहर में इसकी तलाश भी शुरू की गई लेकिन एक भी चेहरा नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक, 17 जुलाई को आवेदन करने वालों को लखनऊ में मायावती के सामने हाजिर होना है। बसपा सुप्रीमों ने भी इस बात को मान लिया है कि ब्राह्मण चेहरा पार्टी को नहीं मिल रहा है। अब पार्टी अनुसूचित जाति के चेहरे को प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल: गलती की अंपायर्स ने, कीमत चुकाई न्यूजीलैंड ने

गोविंद विधानसभा सीट बीजेपी के पास थी। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्यदेव पचौरी इस सीट पर दोबारा जीत हासिल की थी। सत्यदेव पचौरी उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्यदेव पचौरी को कानपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था। सत्यदेव पचौरी ने के जीतने के बाद गोविंद नगर विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

यह भी पढ़ें: सोलन: इमारत गिरने से 6 सेना के जवान समेत 8 की मौत, जांच के आदेश जारी

कानपुर में इन दिनों ये बात चर्चा का विषय बनी हुई है। पार्टी के नेता ने दबी जुबां मे बताया कि उपचुनाव में कोई किस्मत नहीं आजमाना चाहता है। इसके साथ ही लोग अब पार्टी पर भरोसा नहीं जता रहे है। पार्टी इस पर विचार कर रही है कि सर्वणों को अधिक से अधिक मौका दिया जाए।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story