TRENDING TAGS :
राजस्थान घटनाक्रम पर वीरप्पा मोइली ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला-उठाये सवाल
वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने महासचिव नियुक्त किए हैं लेकिन वो कभी भी अपने राज्यों में नहीं जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
नई दिल्ली: सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर से कांग्रेस नेतृत्व पर ही सवाल उठने लगे हैं।
जहां कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट कर अपनी बातें रखी है। वही बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला है।
वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने महासचिव नियुक्त किए हैं लेकिन वो कभी भी अपने राज्यों में नहीं जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः पायलट से गिन-गिनकर हिसाब लेगी गहलोत सरकार, लेने जा रही ये बड़ा एक्शन
राजस्थान संकट को रोका जा सकता है: वीरप्पा मोइली
उन्होंने कहा कि राजस्थान संकट को रोका जा सकता है। महासचिव केंद्रीय नेतृत्व के ध्यान में नहीं लाते हैं। राजस्थान घटना को लेकर मोइली ने कहा कि तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
मोइली ने कहा कि राज्यों के प्रभारी एआईसीसी महासचिव सतर्क नहीं हैं। स्थानीय पार्टी इकाइयों के आगे आने वाली समस्याओं को वे नहीं समझते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सचिन पायलट युवा हैं और पार्टी का भविष्य है। पायलट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस हमारे परिवार की तरह है। अगर कुछ गलत हुआ है तो इसका मतलब यह नहीं है कि इससे बाहर निकलना है।
अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए मोइली ने कहा कि सचिन पायलट को इंतजार करना चाहिए था। आज के कई युवाओं में बिल्कुल भी धैर्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद के लायक हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंःसचिन पर एक्शन के बाद गहलोत को देनी होगी अग्निपरीक्षा, भाजपा ने शुरू कर दी घेरेबंदी
कांग्रेस में लग गई इस्तीफों की झड़ी
सचिन पायलट के समर्थन में कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस में पायलट गुट के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ना शुरू कर दिया है।
राजस्थान में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भी सचिन पायलट के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने अभिषेक चौधरी को अभिमन्यु पूनिया की जगह एनएसयूआई का नया अध्यक्ष बनाया है। पीसीसी सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा और राजेश चौधरी ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया।
बीजेपी का खुला ऑफर
उधर बीजेपी के ओम माथुर समेत तमाम बड़े नेता ये बात पहले ही कह चुके हैं कि अगर सचिन पायलट बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है।
ऐसे में ये माना जा रहा है कि आज पायलट अपना रुख साफ कर सकते हैं। उनके नई पार्टी बनाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस पर भी आज काफी हद तक तस्वीर साफ़ हो सकती है।
ये भी पढ़ेंःLAC पर आर्मी के लिए ये सुविधा: मिलेगा ख़ास जूस, सैनिकों की ऐसे मदद करेंगे ऊंट