बंगाल में बीजेपी की बढ़ती ताकत: नुसरत जहां के करीबी एक्टर ने थामा BJP का दामन

एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के बेहद करीबी हैं। उन्होंने बुधवार को कैलाश विजयवर्गीय द्वारा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

Shreya
Published on: 17 Feb 2021 1:06 PM GMT
बंगाल में बीजेपी की बढ़ती ताकत: नुसरत जहां के करीबी एक्टर ने थामा BJP का दामन
X
बंगाल में बीजेपी की बढ़ती ताकत: नुसरत जहां के करीबी एक्टर ने थामा BJP का दामन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) से पहले जहां एक ओर ममता बनर्जी का कुनबा लगातार टूटता जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी अपनी जमीन को मजबूत करने में लगी हुई है। इसी क्रम में बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।

यश ने ज्वाइन की बीजेपी

एक्टर यश दासगुप्ता को आज यानी बुधवार को बीजेपी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। यश दासगुप्ता के अलावा सौमिनी विश्वास, अशोक भद्र, मीनाक्षी घोष, सौमिली घोष विश्वास, पापिया अधिकारी, मल्लिका बंद्योपाध्याय और त्रिमाला भट्टाचार्य सहित कई कलाकारों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मिथुन से संघ प्रमुख की मुलाकात के सियासी मायने, भाजपा खेल सकती है बड़ा दांव

Actor Yash Dasgupta (फोटो- इंस्टाग्राम)

नुसरत जहां के करीबी हैं यश

आपको बता दें कि यश दासगुप्ता तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां के बेहद करीबी माने जाते हैं। नुसरत की शादीशुदा जिंदगी में चल रही परेशानियों के बीच उनके और यश के अफेयर की भी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में नुसरत और यश एक साथ छुट्टियां बिताने राजस्थान गए थें। जिसके बाद इन खबरों ने और जोर पकड़ लिया है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बंगाल: ममता सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, पुलिस के छूटे पसीने

लगातार टूट रहा ममता का कुनबा

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले बीजेपी बंगाल में अपनी जमीन मजबूत कर रही है। जबकि टीएमसी को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। पार्टी के कई मंत्री, नेता और विधायक टीएमसी का साथ छोड़ चुके हैं। इनमें से कईयों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

यह भी पढ़ें: बंगाल: बीजेपी को तगड़ा झटका, इन दिग्गज नेताओं ने 250 कार्यकर्ताओं के साथ ज्वाइन की TMC

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story