×

मोदी सरकार ने शरद पवार को दिया तगड़ा झटका, हिल गई एनसीपी-शिवसेना

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास से केंद्र सरकार ने सुरक्षा हटा दी है। इसे लेकर एनसीपी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

Aditya Mishra
Published on: 24 Jan 2020 9:24 PM IST
मोदी सरकार ने शरद पवार को दिया तगड़ा झटका, हिल गई एनसीपी-शिवसेना
X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास से केंद्र सरकार ने सुरक्षा हटा दी है। इसे लेकर एनसीपी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

एनसीपी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर पार्टी प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास से सुरक्षा हटाने को बदले की राजनीति बताया।

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि इस प्रकार के कदम से पार्टी नेताओं को डराया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी।

भारत एक राष्ट्र के साथ-साथ एक जीवंत परंपरा है: पीएम मोदी

शरद पवार को मुहैया कराई गई वाई श्रेणी की सुरक्षा

मलिक ने कहा कि राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को राष्ट्रीय राजधानी में वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।उन्होंने बताया कि 6 जनपथ स्थित पवार के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने 20 जनवरी के बाद से बंगले पर रिपोर्ट करना बंद कर दिया है और सरकार ने इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी।

मलिक ने कहा कि यह एक प्रकार की बदले की राजनीति है। उन्हें लगता है कि एनसीपी नेता इससे विचलित हो जाएंगे। यह उनकी गलतफहमी है। मोदी और शाह के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

PM मोदी ने ‘वीर बच्चों’ से स्मृति ईरानी को लेकर किया ये सवाल, लगने लगे ठहाके

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने की भाजपा की आलोचना

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने भी भाजपा की आलोचना की और केंद्र के इस कदम को महाराष्ट्र में भाजपा की हार से जोड़ा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता बदलने की बात को भाजपा ने दिल पर ले लिया है।इसलिए वह बदले की भावना से काम कर रही है।

पाटिल ने ट्वीट किया, यह लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। राज्य के आवासीय मंत्री जितेंद्र औहद ने कहा कि इस प्रकार के कदमों से पवार को डराया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार और स्नेह उनका सुरक्षा कवच है। राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने केंद्र पर तंज कसते हुए ट्वीट किया- आप और कितना नीचे गिरेंगे? 79 वर्षीय एनसीपी अध्यक्ष को महाराष्ट्र में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

आप की दिल्ली विजय की राह में रोड़ा अटका सकती है कांग्रेस



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story