×

ज्ञान की बात: निजी पल को रिकॉर्ड करने से पहले जान लें ये नुकसान

अगर आप अपने इंटिमेट पल कैमरे में कैप्चर कर रहे हैं तो जान लीजिये कि इससे आपकी और आपके पार्टनर की सेफ्टी को खतरा है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो आपको अपने इंटिमेट पलों को एन्जॉय करना चाहिए।

Manali Rastogi
Published on: 2 Nov 2019 3:05 PM IST
ज्ञान की बात: निजी पल को रिकॉर्ड करने से पहले जान लें ये नुकसान
X

लखनऊ: पार्टनर के साथ निजी पल गुजारना बेशक आपके लिए किसी यादगार पल से कम नहीं है लेकिन इन्हें रिकॉर्ड करना बेहद गलत काम है। अपने निजी पलों को रिकॉर्ड करना आपके लिए मुसीबतें पैदा कर सकता है। साल 2017 में किये गए एक सर्वे के अनुसार, भारत में तकरीबन 19 प्रतिशत कपल्स ऐसे हैं, जोकि अपने इंटिमेट पलों को स्मार्टफोन कैमरे के जरिए रिकॉर्ड करते हैं। मगर ऐसा करने से आपको कई खतरे हैं।

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर का एक आतंकी हिरासत में

निजी पलों को रिकॉर्ड करने में सहज नहीं 79% कपल्स

79% कपल्स ऐसे हैं जो अपने निजी पल कैमरे में कैद करना पसंद नहीं करते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने में वह सहज नहीं हैं। ये आकड़ा कहता है कि वो कपल्स कम हैं जो अपने इंटिमेट पल रिकॉर्ड करते हैं लेकिन अगर आप इस कम नंबर्स में शामिल हैं तो ये खबर आपके लिए है। अगर आप भी अपने स्पेशल मोमेंट्स कैप्चर करते हैं तो ऐसा न करें।

यह भी पढ़ें: JioPhone का दिवाली पर बंपर ऑफर: अब ₹699 में खरीदिए नया फोन

निजी पल कैप्चर करने से है आपकी सेफ्टी को खतरा

अगर आप अपने इंटिमेट पल कैमरे में कैप्चर कर रहे हैं तो जान लीजिये कि इससे आपकी और आपके पार्टनर की सेफ्टी को खतरा है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो आपको अपने इंटिमेट पलों को एन्जॉय करना चाहिए। दरअसल, जरुरी नहीं कि अगर आप अपने इंटिमेट पलों को रिकॉर्ड करना पसंद करते हैं तो आपके पार्टनर को भी ये पसंद हो। इसलिए आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड का दाऊद इब्राहिम कनेक्शन! सामने आया सनसनीखेज खुलासा

क्या है कैटोप्ट्रोनोफीलिया?

जब आप अपने निजी पलों को रिकॉर्ड करते हैं तो आप कैटोप्ट्रोनोफीलिया करते हैं। इसका मतलब होता है खुद को सेक्स करते हुए देखना। कैटोप्ट्रोनोफीलिया ग्रीक शब्द कैटोप्ट्रॉन से उत्पन्न हुआ है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story