×

महिलाएं करवा चौथ पर जान लें ये 10 बातें, जो पति को बिल्कुल भी नहीं पसंद

आप पति-पत्नी हैं तो कुछ समय बाद आपको बच्चे भी होंगे। बच्चे होने के बाद पति-पत्नी ज़्यादातर समय एकसाथ नहीं बिता पाते हैं। ऐसे में अगर आपके पति आपके साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें लेकिन अगर आप ये कहकर बात टाल दें कि बच्चों को अकेला नहीं छोड़ सकती तो आप गलत बोल रही हैं। बच्चों के साथ पति को टाइम देना जरूरी है।

Manali Rastogi
Published on: 25 Aug 2023 1:06 PM IST
महिलाएं करवा चौथ पर जान लें ये 10 बातें, जो पति को बिल्कुल भी नहीं पसंद
X
महिलाएं करवा चौथ पर जान लें ये 10 बातें, जो पति को बिल्कुल भी नहीं पसंद

लखनऊ: पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन होना आम बात है, लेकिन कई बार ऐसा होता है जब महिलाएं बहस के दौरान पतियों को ऐसे कई तानें सुनाती हैं, जो पुरुष कभी सुनना पसंद नहीं करते। इसलिए आज करवा चौथ के मौके पर हम आपको बताएंगे कि आखिर पतिदेव कौन-कौन सी बातों पर नाराज होते हैं या उन्हे कौन सी बातें सुनना पसंद नहीं।

यह भी पढ़ें: कार पार्किंग में जेब होगी खाली, आड-इवेन के बाद दिल्ली सरकार की ये है योजना

मत दीजिये 'मम्माज ब्वॉय' वाला टौंट

छोटे-मोटे झगड़े हर रिश्ते में होते हैं। इनके बिना रिश्ते अच्छे भी नहीं लगते। मगर इसका मतलब ये नहीं कि लड़ाई के दौरान आप पति को ताने देंगी। कई बार गुस्से में पत्नियां क्या बोलती हैं, इसका एहसास उनको बोलने के बाद पता चलता है। ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें कि कभी पति से ये न कहें कि वह 'मम्माज ब्वॉय' हैं।

'ऐसे ही चलता रहा तो तलाक दे दूंगी'

अपने झगड़े में कभी भी तलाक शब्द का इस्तेमाल न करें और न ही झगड़ा बढ़ने पर तलाक लेने की धमकी दें। हो सकता है आपके पार्टनर को ये बात बहुत बुरी लगे और वो सच में तलाक लेने के बारे में विचार करने लगे।

यह भी पढ़ें: फिटनेस का राज: इस बॉलीवुड एक्टर ने बताया सभी को, ऐसे किया मोटिवेट

न करें तुलना

आपका पति आपके लिए क्या करता है या क्या नहीं, इससे किसी और को कोई मतलब नहीं। वैसे ही दूसरे के रिश्ते में क्या हो रहा या क्या नहीं, इससे भी आपको कोई मतलब नहीं। दरअसल हर इंसान अलग होता है और हर इंसान का प्यार और गुस्सा जताने का तरीका अलग होता है। ऐसे में कभी पति से ये नहीं कहें कि उसका पति उसके ये करता है-वो करता है।

'तुम्हारी इन आदतों से मैं थक चुकी हूं'

पति के शौक या आदतें बदलने की कोशिश कभी न करें और न हीं उन्हें अपने हिसाब से ढालने की कोशिश करें। उनके धर्म, परंपराओं और माता-पिता पर कोई टिप्पणी न करें।

यह भी पढ़ें: स्विमिंग पूल में ऐसे नजर आईं देसी गर्ल, जाने इस बच्ची को क्यों कहा क्यूट

नहीं छोड़ सकती बच्चों को अकेला

आप पति-पत्नी हैं तो कुछ समय बाद आपको बच्चे भी होंगे। बच्चे होने के बाद पति-पत्नी ज़्यादातर समय एकसाथ नहीं बिता पाते हैं। ऐसे में अगर आपके पति आपके साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें लेकिन अगर आप ये कहकर बात टाल दें कि बच्चों को अकेला नहीं छोड़ सकती तो आप गलत बोल रही हैं। बच्चों के साथ पति को टाइम देना जरूरी है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story